whatsapp में आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते है? तो पढ़ते रहिए हम आपको बताएँगे की how to type in hindi in whatsapp यानि व्हाट्सएप मैसेज हिंदी में कैसे लिखें।
भारत में whatsapp का इस्तेमाल हर एक इंटरनेट यूजर करता है. मेसेजेस को इधर से उधर भेजने के लिए व्हाट्सप्प का ही यूज़ होता है. भारत में 400 मिलियन से भी ज्यादा यूजर ने व्हाट्सऐप को डाउनलोड किया हुआ है. भारत में इतने सारे यूजर है और इसमें से ज्यादा तर लोग हिंदी भाषा में टाइप करना पसंद करते है. भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी होने के वजह से whatsapp par hindi me likhna काफी आसान हुआ है. अलग अलग सॉफ्टवेयर की मदद से whatsapp पर हिंदी में टाइप करना बेहद आसान हो चूका है.
आज मैं आपको बताऊंगा की व्हाट्सएप पर हिंदी में लिखा और हिंदी में मेसेजेस भेजना कितना आसान है.
Contents List
Whatsapp par hindi me kaise likhe – how to type in hindi in whatsapp
आप hinglish भाषा का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको बता दूँ की आप बड़ी आसानी से हिंदी टाइपिंग व्हाट्सएप में कर सकते है. जिनको हिंगलिश क्या होता है यह मालूम नहीं है उन्हें बता दूँ की हिंगलिश यानि हिंदी भाषा को इंग्लिश में लिखना यानि hinglish. कुछ सैलून पहले प्रॉपर हिंदी में लिखना थोड़ा कठिन था लेकिन अब काफी ऐसे कीबोर्ड्स मार्केट में उपलब्ध हुए है जो आपको व्हाट्सएप पर हिंदी टाइप करने की सुविधा उपलब्ध करते है.
Whatspp हिंदी टाइपिंग app
बहुत से whatsapp hindi typing apps iphone और android फ़ोन्स के लिए एप्प स्टोरेपर उपलब्ध है लेकिन इनमे से मैं आपको दो ऐसे ऍप्लिकेशन्स बताऊंगा जिनपर आप भरोसा कर सकते है, क्योकि आप non trusted apps का उपयोग राइटिंग के लिए करते है तो आपको काफी नुकसान उठाना पद सकता है.
- Default KeyBoard
- गूगल Gboard
- माइक्रोसॉफ्ट SwiftKey
इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करे Instagram Stories Saver in Hindi
Whatsapp me Hindi me kaise likhe ya kaise write kare
Default KeyBoard
नोट: अलग अलग कंपनियों के फोन में सेटिंग का ऑप्शन अलग हो सकता है लेकिन स्टेप्स सभी में एक जैसे होती है.
Default KeyBoard का प्रयोग करके आप व्हाट्सएप में हिंदी में लिख सकते है उसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है.
1. सबसे पहले आपको फ़ोन की सेटिंग्स में language and input >> Keyboard & Input Methods में जाकर Virtual Keyboard सेटिंग को ओपन करना है.
2. अब आपको android keyboard पपर क्लिक करके languages पर क्लीक करना है.
3. Active input methods में आपको सबसे पहला ऑप्शन use system languages को off करना है उसके बाद निचे अलग अलग languages दिखाई देगी वहा से स्क्रॉल करके हिंदी भाषा को चुनना यानि ऑन करना है. आप अलग अलग भाषा चुन कर whatsapp, facebook, hike, instagram आदिपर टाइपिंग कर सकते है.
4. अब आप बड़ी आसानी से आप whatsapp में हिंदी टाइपिंग कर सकते है और अपनी मातृभाषा हिंदी में दोस्तों को मेसेजेस भेज सकते है.
अगर आप how to type in english and get in hindi in whatsapp प्रश्न का उत्तर सर्च कर रहे है तो अगले स्टेप्स फॉलो करे.
गूगल Gboard – how to type in english and get in hindi in whatsapp
1. अब जानते है की google Gbaoard के जरिए whatsapp me hindi me kaise likhe. तो उसके लिए आपको play store से Gboard को डाउनलोड करना होगा और default language tool set करना होगा। आज के दिन काफी सरे मोबाइल फ़ोन्स में Gboard default आता है.
2. फ़ोन के सेटिंग में language and input >> Keyboard & Input Methods में जाकर Virtual Keyboard सेटिंग को ओपन करके Gboard को सेलेक्ट करना है. उसके बाद जिबोर्ड में languages सेक्शन को क्लिक करके ओपन करना है और ADD KEYBOARD ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3. Suggested Languages में whatsapp typing Hindi में करने के लिए हिंदी भहा को चुने। उसके बाद multilingual typing ऑप्शन को ऑफ करे और done बटन पर क्लिक करे.
4. बस आपका काम ख़त्म हो गया अब आपको whatsapp में जाकर keyboard की हिंदी सेलेक्ट करनी हो और मेसेज टाइप करके सेंड करना है. आप इसमें type in hindi in whatsapp through voice इस फीचर का मजा भी उठा सकते है.
माइक्रोसॉफ्ट SwiftKey
Gbaord की तरह माइक्रोसॉफ्ट का स्विफ्टकी नामक कीबोर्ड एंड्राइड और आईफोन के लिए उपलब्ध है. ये कीबोर्ड पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है क्यों की इसमें हर कुछ दिनों के बाद यूजर का एक्सपेरिएंस बेहतर करने के लिए नया फीचर add किया जाता है.
1. फ़ोन के सेटिंग में language and input >> Keyboard & Input Methods में जाकर Virtual Keyboard सेटिंग को ओपन करके सswiftkey keyboard को सेलेक्ट करना है. उसके बाद languages सेक्शन को क्लिक करके ओपन करना है और ADD KEYBOARD ऑप्शन पर क्लिक करना है.
2. Hindi (Phonetic) भाषा को डाउनलोड करके multilingual typing ऑप्शन को ऑफ करे और हिंदी का मजा उठाये।
how to type in hindi in whatsapp on iphone
यदि आप iphone par whatsapp me hindi type करना चाहते है तो आपको व्हाट्सएप मैसेज हिंदी में लिखने के लिए ios का default कीबोर्ड या gboard उसे करना होगा। Settings >> General >> Keyboard >>Keyboards>> Add new Keyboard में जा कर हिंदी टूल डाउनलोड कर सकते है.
हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड और प्राइवेसी
फिलहाल कुछ ऐसे कीबोर्ड्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जो खासमखास है और आपके प्राइवेसी को भी बनाये रखते है. प्राइवेसी आज के दिन में काफी इम्पोर्टेन्ट होती है क्योकि अगर आपने कोई चाइनीज एप या ऐसा वैसा आप Whatsapp मैसेज हिंदी में लिखने के लिए डाउनलोड किया तो वो आप क्या क्या टाइप करते है उन्हें अपने सर्वर पर कॉपी करते है. और इकठ्ठा किये डेटा का इस्तेमाल किसी भी गैर क़ानूनी काम या हैकिंग के लिए किया जा सकता है. इसीलिए हमेशा trusted एप को ही इनस्टॉल करे.
तो दोस्तों इस तरह से आप whatsapp me hindi me likh सकते है. इसके आलावा इस how to type in hindi in whatsapp -व्हाट्सएप मैसेज हिंदी में कैसे लिखें इस आर्टिकल के बारे में कोई सुझाव हो या आपको कोई हेल्प चाहिए तो कमेंट करना न भूले। आप है टेलीग्राम चैनल पर फॉलो कर सकते है. धन्यवाद।