Entertainment

Tatasky package selection – सिर्फ 5 मिनट में आसानीसे खुद का पैकेज बनाए।

Tatasky package selection

Tatasky package selection काफी आसान है. इस पोस्ट को पढ़कर आप सिर्फ कुछ ही मिनटों के अंदर खुद का best tata sky pack mobile app की मदद से बना सकते है. तो चलिए 2019 साल में tata sky pack kaise banaye / chune इसका तरीका जान लेते है.

Trai का नया नियम लागू होने के बाद tata sky ने package selection करने के लिए वेबसाइट और app दोनों में update किया है. ग्राहक Tata sky app और official website की माध्यम से कम कीमत में अच्छा pack बना सकते है. वैसे तो tata sky के curated packs कंपनी ने बनाए है उन्हें भी आप आपके जरुरत के मुताबिक चुन सकते है लेकिन मैं आपको खुद चैनल चुनने की सलाह दूंगा क्यों की manually आप काफी कम कीमत में बेहतर Tatasky package selection कर सकते है.

Use Trai Channel Selector App Before Tatasky package selection

best low price Tata sky package choose करने के लिए मेरी आपको यही राय होगी की आप पहले Trai Channel Selector App की मदद से मनपसंद channels चुने और उसके बाद उसकी pdf download करें और उसकी print लें. उस print को लेकर आप आपके website या mobile app के जरिए pack बना सकते है.

Trai का app इसलिए use करें ताकि आप सही channels selection के लिए use to हो जाए और tata sky पर channels selection करते वक्त confused न हो और एक organized & budget package बन जाए.

How To Change Your Tata Sky Package

जैसे की मैंने ऊपर आपको बताया की आप Application & Official Website पर package बना सकते है. pack बनाने से पहले आपके पास login id और password होना जरुरी है. अगर आपके पास login id नहीं  तो Registered Mobile number होना must है.

– Through My Tata Sky Application

Step 1 – App Open करें और log in करें.

Step 2 – Right Side में ऊपर account का icon है उसपर टच करे.

Step 3 – My Tata Sky >> Manage Packs >> Go To Modify Packs में जाए.

Step 4 – Your Pack >> Modify Pack पर टच करे.

Step 5 – Broadcasters Packs & Channels option में जाकर खुद के channels select करे और proceed करें. 15 मिनट के अंदर आपका pack बदल जायेगा.

Note – Detailed में जानने के लिए नीचे दिया हुआ video देखे.

 – Through My Tata Sky Website

Step 1 – Official Tata Sky Website Open करे और Registered Mobile Number के जरिए log in करें.

Step 2 – All Packs & Channels >> Channels में जाए.

Step 3 – मन पसंद channels select करे.

Step 4 – Select & Proceed पर Click करें.

Step 5 – Summary देखें और Confirm button पर click करे. अगले 15 मिनट में pack change हो जाएगा.

Note – Full Process जानने के लिए नीचे दिया हुआ video देखे.

Final words –

Tata sky की channels चुनने की process काफी आसान है आप सिर्फ कुछ मिनट के अंदर Tatasky package selection कर सकते है. उम्मीद है की आपको यह article से help हुई है. DTH related जानकारी जानने के लिए Youtube | Facebook से जरूर जुड़े.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *