आप घर में टाटा स्काई का कनेक्शन यूज करते है और टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे या फिर ऑनलाइन टाटा स्काई रिचार्ज करने का तरीका विस्तार से हिंदी में जानना चाहते है तो जरा रिलैक्स हो कर ये ब्लॉग पोस्ट Tata sky recharge kaise kare (How to recharge tata sky online in Hindi) आखिर तक पढ़े.
दोस्तों बात जारी 2016 या उससे पहले की तो हमे tata sky का या किसी अन्य कंपनी का recharge करना हो तो हम नजदीकी रिचार्ज शॉप में जाना पडता था, लेकिन 2015 के बाद भारत में इंटरनेट के दाम कम हुए और ऑनलाइन का नया युग शुरू हुआ.चाहे पैसे ट्रांसफर करना हो या रिचार्ज करना हो ये सब काम ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए होने लगे.
लेकिन 2020 के शुरुवात तक 50 प्रतिशत लोग ही ऑनलाइन रिचार्ज या ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन जैसे ही 2020 की शुरवात हुई और महामारी फैलने लगी और लॉकडाउन हुआ तो सब लोग ऑनलाइन रिचार्ज कर रहे है.
Contents List
टाटा स्काई पैक रिचार्ज करने के तरीके
आपके पास बैंक खाता है और उसपर नेटबैंकिंग शुरू है या आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो आप काफी तरीकों से अपने एंड्राइड मोबाइल, एप्पल मोबाइल या Jio phone से टाटा स्काई रिचार्ज कर सकते है.
Tata Sky online Recharge करने के तरीके काफी है, जैसे की माय टाटा स्काई कॉम, अप्प, paytm, google pay, PhonePe, Amazon Pay, Google pay इत्यादि। आपको टाटा स्काई पैक ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए काफी ऑप्शन मिल जायेंगे।
टाटा स्काई का रिचार्ज कितने का आता है
टाटा स्काई छोटा रिचार्ज 50 रूपये से शुरू होता है आगे आप अपनी मर्जी से टाटा रिचार्ज अमाउंट बढ़ा सकते है. वैसे तो आपके मासिक प्लान के तहत आपको रिचार्ज करना होता है. जैसे की tata sky recharge का monthly pack 230 रुपयों का है तो आपको 230 रुपयों का ही रिचार्ज डालना चाहिए। मगर कंपनी ने रिचार्ज amount के लिए कोई भी शर्त नहीं रही है. आप 50 रुपयों से आगे की राशि का top-up कर सकते है लेकिन इसमें वैलिडिटी कम मिलेगी।
टाटा स्काई रिचार्ज करने के लिए जरुरी:
- Tata Sky ID या Registered Mobile Number (RMN)
- Android, iOS Smartphone, Jio Phone या Laptop/PC
- इंटरनेट कनेक्शन
- क्रेडिट या डेबिट कार्ड / UPI App
- Set top box on
Tata Sky Online Recharge करने के फायदे:
- बेहतरीन cashback मिलता है.
- 50 रुपयों से रिचार्ज की शुरुवात।
- 24×7 कभीभी रिचार्ज कर सकते है.
- तुरंत रिचार्ज हो जाता है.
- extra रूपये देने की जरुरत नहीं।
टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे – Tata sky recharge kaise kare
ऑनलाइन टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे या How to recharge tata sky online in Hindi ऐसे सरे सवालों के जवाब अब मैं आपको दे रहा हूँ. इसमें सभी तरह के पॉपुलर apps और website से कैसे रिचार्ज करते है ये बताऊंगा।
Mytatasky Website के जरिए
- www.mytatasky.com ओपन करें >> सब्सक्राइबर आयडी या मोबाइल नंबर डाले।
- Recharge Now बॉक्स में राशि डाले >> रिचार्ज टैब पर क्लिक करके continue करे >> अगले विंडो में Proceed To Recharge टैब पर क्लिक करके Proceed करे.
- Payment option सेलेक्ट करे और Pay Now पर क्लिक करके पेमेंट पूरा करे. रिचार्ज हो जायेगा।
Debit card (ATM Cardात ) के उपयोग से आप bill payment करना चाहते है तो अगली process पूरी करे.
- Payment Option में डेबिट कार्ड का चुनाव करे >> Card Number, Expiration Date, CVV/CVC और Card Holder Name डाले और make payment पर क्लिक करे।
- Bank से आपके फोन पर OTP भेजा जाएगा उसे डाले उसके बाद आपके अकॉउंट में पैसे क्रेडिट हो जायेंगे।
Mytatasky App के जरिए
- MyTataSky App ओपन करके अकॉउंट लॉगिन करे
- होम पेज पर ही रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे.
- Subscriber Number या RMN (Registered Mobile Number) डालें और रिचार्ज की राशि डाले उसके बाद Recharge Now पर क्लिक करे.
- Payment option में से Debit या Credit card, Net banking, UPI, Wallets, Bharat QR, Pay Later इनमे से एक ऑप्शन को select करे >> Pay Now पर क्लिक कर के उसे पूरा करे.
Google Pay के जरिए
Google Pay से Tata Sky Recharge कैसे करे – How to recharge Tata Sky Using Google Pay ये जानने के लिए आपको नीचे बताए हुए स्टेप्स फॉलो करने है.
- Google Pay को ओपन करके टाटा स्काई New टैब पर क्लीक करे >> Bill Payments >> DTH (TV) >> Tata Sky पर जाए.
- Get Started पर क्लीक करे >> Subscriber Number या RMN (Registered Mobile Number) डालें और account name दें और next करके Link Account टैब को क्लीक करें।
- Right side mobile screen के नीचे Make Payment पर क्लिक करे >> रिचार्ज राशि डालें >> Proceed to pay >> UPI Pin डालें। Recharge आपके टाटा स्काई के अकॉउंट में चला जायेगा।
Phonepe के जरिए
PhonePe में Tata Sky Recharge कैसे करे – How to recharge Tata Sky Using Phonepe ये जानने के लिए आपको बताए हुए स्टेप्स फॉलो करने है.
- PhonePe ओपन करे >> नीचे स्क्रॉल करके DTH पर क्लिक करे.
- Tata Sky के आइकॉन पर क्लिक करे >>
- Subscriber ID या RMN (Registered Mobile Number) डालें और CONFIRM करे >> Amount डालें।
- PAY BILL पर क्लिक करे >> UPI पिन डाले, उसके बाद अकॉउंट टॉप अप हो जायेगा।
Amazon Pay के जरिए
Tata Sky account Amazon Pay के जरिए से recharge करना काफी आसान है.
- Amazon Pay ओपन करे >> left corner ऊपर तीन लाइन्स होती है उसपर क्लीक करना है.
- उसके बाद Amazon Pay पर क्लिक करे >> नीचे स्क्रॉल करके DTH Recharge के option को क्लिक करे.
- सिलेक्ट Operator to proceed option में tata sky चुने >> Subscriber ID या RMN (Registered Mobile Number) डालें >> टॉप अप की अमाउंट डाले >> Continue to Pay पर क्लिक करें।
- Payment Method Select करे उसके तुरंत बाद रिचार्ज हो जाएगा।
Paytm के जरिए
- Paytm को ओपन करके DTH ऑप्शन को चुने।
- New DTH Recharge को चुने >> ऑपरेटर tata sky सेलेक्ट करे >> Subscriber ID या RMN (Registered Mobile Number) और भुकतान राशि डालें और Proceed to recharge टैब पर क्लिक करे.
- Payment mode को चुने। आप पेटीएम बैलेंस, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, UPI और नेटबैंकिंग का ऑप्शन चुन सकते है. उसके बाद आपका रिचार्ज successful हो जाएगा।
रिचार्ज के बाद टीवी नहीं दिख रहा है
यदि आपका टाटा स्काई रिचार्ज करने के बाद भी शुरू नहीं हो रहा है या Tata sky Recharge करते वक्त सेट टॉप बॉक्स गलती से बंद था या बैलेंस ऐड करते वक्त बिजली चली जाती है तो आपको tata sky refresh करना पड़ेगा। How to refresh Tata Sky इसकी पहलेसे ही पोस्ट उपलब्ध है आप उसे पढ़ सकते है.
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट मददगार साबित हुआ है. यदि आपको ये टाटा रिचार्ज कैसे करे (How to recharge tata sky online in hindi) आर्टिकल से कुछ सिखने मिला हो तो कमेंट कर के जरूर बताए। आपको रिचार्ज करते समय कोई भी समस्या आ रही है या कुछ सवाल पूछने है तो आप पूछ सकते है उसके जवाब मैं जल्द से जल्द दूंगा. – Join Telegram Channel