Tata Sky भारत की सबसे टॉप DTH कंपनी है और कुछ दिनों से ये कंपनी काफी चर्चा में है क्यों की sony (tata sky sony issue) के साथ पंगा होने के बाद अब tata sky अपने platform से और 26 channels को remove करनेवाला है. पैसे को लेकर tata sky के साथ काफी चैनल्स का पंगा हो रहा है. दूसरे साइड पर Jio DTH मार्केट में entry कर रहा है उसके बाद price war शुरू होगा आखिर क्यों टाटा स्काई इस तरह से चैनल्स को remove करके खुद के क्यों खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है? ये सोचनेवाली बात है.
Tata Sky Ne Remove Kiye Aur 26 Channels
कुछ दिनों पहले sony के channels को remove कर के tata sky काफी स्पॉट लाइट में था. अब फिरसे एक बार ये DTH कंपनी और 26 चैनल्स remove करनेवाला है इस वजह से स्पॉट लाइट में है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले पब्लिक नोटिस जारी किया है और उसमे 26 चैनल्स अब इस DTH पर नहीं दिखाई देंगे ऐसे कहा है. अगले तीन से चार weeks में वो चैनल्स बंद हो होने वाले है.
Tata sky के साथ contract renew न होने की वजह से जो 26 channels बंद होनेवाले है वो ये है –
R Plus, Music F, Sangeet Bhojpuri, Mastiii, 9X Tashan, Swara Sagar, Captain TV, Mega TV, News 7 Tamil, News Time Bangla, Dhoom Music Bangla, Rupasi Bangla, Prag News, Vedic, Aastha Bhajan, Care World, Janta TV, Puthiya Thalaimurai , Al Jazeera, Manoranjan Movies, Kalaignar Isai Aruvi, Kalaignar Sirippoli, Kalaignar, Kalaignar Seithigal, Jinvani TV, & Oscar Movies Bhojpuri.
इतने सारे चैनल्स अब बंद किये जानेवाले है. कंपनी ने पिछले महीने याने की September में कुछ चैनल्स बंद किये है वो कुछ इस –
HomeShop18, MediaOne TV, Safari, Khabrain Abhi Tak, Bharat Samachar, 9XM, 9X Jhakaas, 9XO, 9X Jalwa, and News India 24×7, Enterr10, Fakt Marathi, Buland News Samachar Plus, HNN 24×7, Bhojpuri Cinema, Suddhi TV, Shop CJ, Bangla TV, Jonack, DY 365, News11, NHK World TV, Studio N News, Assam Talks, Adhyatm, News7 (Prameya News), CVR News, CVR Health, CVR Spiritual Om, CVR News English, APN, Jai Paras TV, Paras Gold, Dangal, News1 India, V6, and Jai Maharashtra
इतनेसारे चैनल्स बंद होने के बाद अब टाटा स्काई के कस्टमर बेस को धोका होनेवाला है. इस कंपनी के पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस तरह से बड़े बड़े चैनल्स बंद होना काफी नुकसान हो सकता है.
Tata Sky 299 Pack Channel List 2021 – Latest Updated
Tata Sky 139 Pack Channel List, Validity & Activation 2021
Latest Updated DD Free Dish Channel List – DD FreeDish 2019
Tata sky channel price list 2019 की पूरी जानकारी
Latest Updated Free to Air Channels in india 2019 – Commercial DTH