NEW!Incredible offer for our exclusive subscribers! Read More
Entertainment

Tata Sky Broadband – Internet Plans & Availability in Hindi

1 Mins read

Tata Sky Broadband: डीटीएच सैक्टर मे अपना स्थान बनाने के बाद पिछले साल tata sky ने Broadband सेवा को भारत के बड़े cities मे launch किया था। लेकिन अब कंपनी ने Availability को बढ़ते हुए अलग अलग recharge plans उपलब्ध कराए है। आज हम आपको Tata sky broadband से जुड़ी हर जानकारी डीटेल मे बतानेवाले है।

2016 मे jio ने अपनी 4G mobile सेवा को बाजार मे उतार कर Airtel, Idea, vodafone और BSNL जैसे कंपनीज को तगड़ा आवाहन दिया था। jio आने के बाद उस वक्त की सभी प्रोवाइडर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

अब jio Broadband और DTH सेवा launch करने जा रहा है। Fiber optic cable की मध्यम से घर घर तक jio की ये सेवाए दी जाएगी। जियो की इसी सेवाओ को टक्कर देने के लिए और अपने DTH कारोबार पर कोई दिक्कत न आए इसी इरादे से टाटा स्काइ ने ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कि है।

तो चलिए टाटा स्काय इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सभी जानकारी पर नजर डालते है।

How Tata Sky Broadband Works

How does Tata Sky Broadband Works? ये सवाल सभी के मन मे आया होगा क्योंकि टाटा स्काइ DTH सेवा प्रदाता है जो satellite और डिश अंटेना के जरिए से सीधा घर मे सेवा प्रदान करता है। इसी वजह से लोगों को लग रहा है की डिश अंटेना की मदद से ही ब्रॉडबैंड की सेवा दी जाएगी।

लेकिन आपको बता दे की यह ब्रॉडबैंड सर्विस डिश अंटेना की मदद से नहीं बल्कि optical fiber की माध्यम से दी जाएगी। साधारण शब्दों मे कहे तो उपभोक्ताओ को तारों के जरिए internet service दी जाएगी।

कंपनी ने अपनी optical fiber cable को अलग अलग शहरों मे बिछाई है। उन्ही केबल को कनैक्ट करके आपके घर मे tata broadband कनैक्शन दिया जाएगा। घर मे कनैक्शन लगवाने के बाद WiFi Router के जरिए users इंटरनेट को एक्सैस कर पाएंगे।

Tata sky broadband

Tatasky broadband फिलहाल बड़े cities मे available है। लेकिन कंपनी जल्द ही Availability बढ़ाने का प्लान कर रही है। टाटा स्काइ ने अभी अभी users की जरूरतों के मुताबिक इंटरनेट plans मे बदलाव किए है। Unlimited data के साथ कई plans उपलब्ध कराए है साथ मे FUP plans भी जरूरतों के मुताबिक बनाए है।

Tata sky broadband Cities & Availability

Tata sky broadband Cities & Availability की बात करे तो फिलहाल कई बड़े शहरों में इंटरनेट की सेवा मिल रही है इसमे अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, मीरा भयंदर, मुंबई, नवी मुंबई, नोएडा, पिंपरी-चिंचवड, ठाणे, कोलकाता, पुणे, सूरत जयपुर, जोधपुर और लखनऊ शहर शामिल है।

ऊपर बताए गए शहरों मे आपका शहर आता है तो आपको आपकी locality सेवा available है या नहीं ये देखनी पड़ती है। उसके लिए आपको https://www.tataskybroadband.com/ इस official वैबसाइट पर visit कर के देखना पड़ता है।

Installation Charges

कनैक्शन को घर मे install करने के लिए tata sky ने कुछ charges apply किए है। अगर ग्राहक कनैक्शन लगाते वक्त 1 महीने का कौनसा भी plan लेते है तो installation charges के तौर पर 1200 रुपए ग्राहक को देने पड़ते है इसके अलावा कोई भी डिपॉज़िट राशि नहीं देनी पड़ती है।

खास बात ये है की अगर ग्राहक नए कनैक्शन के साथ 5 months या उससे ज्यादा का plan लेते है तो उन्हे Installation Charges नहीं देने पड़ेंगे।

Internet Speed

Tata sky broadband मे फिलहाल सबसे तेज स्पीड 100 Mbps और सबसे कम स्पीड 10 Mbps दिया गया है।

Tata sky broadband Plans & Recharge

Tata sky Broadband Plans 590 रुपयों से शुरू होते है और 28800 रुपयों पर खत्म होते है। काफी सारे options plan select करते वक्त ग्राहक को मिल जाते है। Tata sky ने 1 month से 12 months के recharges को Unlimited Plan और Fixed GB Plan इन दो section मे बांटा है।

Unlimited Plans मे किसी शहरों मे 590 मे 16 Mbps का monthly plan दिया है तो किसी शहरों मे 999 रुपयों मे 10 Mbps या 25 Mbps का प्लान दिया है। 590 रुपयों मे शुरू होनेवाले अनलिमिटेड प्लांस मे सबसे महंगा 12 महीनों का 28800 रुपयों मे 100 Mbps स्पीड के साथ दिया गया है।

Tata Sky Broadband - Internet Plans & Availability in Hindi

Note – plans की ज्यादा details के लिए https://www.tataskybroadband.com/ इस official वैबसाइट पर visit करे।

बात करे recharge की तो ग्राहक official website, Mobile App और paytm, phonepe जैसे recharge apps से कर सकते है। online recharge के साथ ग्राहक offline भी नजदीकी retailer  के द्वारा रीचार्ज कर सकते है।

Special Offer

अभी के लिए tata sky की तरफ से चुनिंदा शहरों मे long duration pack के recharge पर extra months free दिये जाएंगे। इसमे 5 months के recharge पर 1 month extra मिलेगा, 12 months के plan recharge के साथ 3 Months extra मिलेगा।

Read Also –

Tata sky Broadband Customer Care Number

24 X 7 Helpline Number: 18002676771

Email: Care@tataskybroadband.com

Related posts
Entertainment

Disney Twisted Wonderland Voice Actors, Wonderland Voice Cast And Wonderland Voice Characters

2 Mins read
Disney Twisted Wonderland Voice Actors-Disney Twisted Wonderland is a Japanese language mobile game based on Disney villains from various franchises. It works…
Entertainment

Makarand Anaspure Biography, Age, Height, Weight, Wife and More

1 Mins read
Makarand Anaspure is Indian actor, director, and prouder. Makarand was born on 22 July 1969 in Beed, Maharashtra. He is known for…
Entertainment

Priticha Vanva Uri Petla Cast Colors Marathi, Actors Name, Lyrics, Timings, Wiki

1 Mins read
We are here with Priticha Vanva Uri Petla an upcoming Marathi television show. This new series is starting soon on the Colors Marathi…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *