Tata Sky Binge क्या है -Rs 249 में इसे कैसे खरीदे?

क्या आपने tata sky binge के बारे मे सुना है?, नहीं?, तो आप जानना चाहते है की Tata Sky Binge क्या है? और अगर आपने इसके बारे मे सुना है फिर भी इस पोस्ट को पूरा पढिए क्यू की मैं  tata sky के इस नए service के बारे मे सारी जानकारी आपसे share करूंगा.

कंपनी ने हल ही मे amazon fire stick के साथ partnership कर के binge नाम की एक service शुरू की है जिसमे netflix, amazon prime जैसे premium apps के साथ अलग channels का content भी देखने मिलेगा.

अब मैं आपको tata sky binge review, subscription,Pros & Cons, उसमे मिलनेवाली service, Price और offer साथ उसे order कैसे करे उसके लिए कौनसा number है इसकी सही जानकारी देने जा रहा हूँ.

Tata Sky Binge क्या है (What is)

What is Tata Sky Binge? – ये एक ऐसी service टाटा स्काइ ने Amazon Fire Stick TV के साथ मिलकर launch की है जिसमे tv channels के Catchup content के साथ amazon prime, Netflix, Hotstar, Gana, Sun NXT और Hungama जैसे apps को access करने मिलते है.

जैसे की आपको पता होगा की amazon prime और Netflix मे आप latest movies को enjoy कर सकते है. उसी तरह से Gana और Hungama apps मे आप गाने सुन सकते है. इतना ही नहीं बल्कि आप और भी अच्छे अच्छे app access कर सकते है. टाटा स्काइ की इस सर्विस मे users को 50,000 घंटे से भी ज्यादा का content मिलेगा.

टाटा स्काइ बिंज use करना काफी आसान है. आपको fire stick को LED TV के HDMI port मे लगाना होगा और content और apps को access करना होगा. आइए अब tata sky binge details जानते है.

Service

इस fire stick के Video on demand service के जरिए users को regional, Bollywood, Hollywood content और tv serials, kids shows का लाभ मिलेगा. Fire Stick TV मे tata sky binge app installed होगा जिसकी मदद से सभी content को access किया जाएगा.

असल मे आपको इन सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए घर मे LED tv और fast इंटरनेट wifi connection और amazon का account होना काफी जरूरी होगा. आपके पास तेज इंटरनेट connection नहीं है तो आपको इसे use करने मे थोड़ी तकलीफ हो सकते है.

Offer और Price

tata sky ने Fire stick को launch करते वक्त users के लिए काफी बेहतरीन ऑफर पेश की है. कंपनी के set top box users इस नई सेवा के stick को मात्र केवल Rs.249 मे order कर सकते है. वैसे तो stick free मे दिया जाएगा लेकिन उपभोक्ताओ को 249 रुपये fee देनी होगी.

Stick लेने के लिए कोई भी installation charges और security charges नहीं लिए जाएंगे. इसके अलावा lock-in period नहीं दिया जाएगा आप इसे कभी भी disconnect कर सकते है.

महीने की access fee

जैसे की मैंने आपको ऊपर के पैराग्राफ मे बताया की आपको stick फ्री मे दिया जाएगा लेकिन आपको 249 रुपये हर महीने देने होंगे. उसके बाद ही आप इसे इस्तेमाल कर सकते है. monthly fee आपके tata sky set top box के account मे से कटेगी.

बताए गए 249 रुपए मे फिलहाल Hotstar, SunNXT, Hungama और Tata Sky On-Demand Library का access मिलेगा. Amazon Prime और Netflix को use करने के लिए उसका premium subscription होना जरूरी है.

Box Content – 

  • Fire TV stick
  • Voice-enabled Remote control
  • AAA Batteries
  • HDMI Cable
  • Power adapter
  • USB cable

Technical Details

  • Size – 3.4” x 1.2” x 0.5” (85.9 mm x 30.0 mm x 12.6 mm)
  • Weight – 1.1 oz (32.0 g)
  • Processor- Quad-core ARM 1.3 GHz
  • GPU – Mali450 MP4
  • Storage – 8 GB internal
  • Wi-Fi connectivity – Dual-band, dual-antenna
  • Bluetooth – 4.1 + LE
  • Voice support – Yes
  • Output resolution – 720p and 1080p up to 60 fps

Tata Sky Binge Review in Hindi

Pros –

  1. Fire TV Stick installation काफी आसान दिया है. आपको बस amazon account के details देने है उसके बाद tata sky binge app install करना है.
  2. interface काफी fast और smooth दिया है.
  3. App store की वजह से मनचाहा app install कर सकते है.
  4. bluetooth Remote दिया है जिसकी मदद से घर मे किसी भी कोने से stick operate किया जा सकता है.
  5. 249 रुपयों के अलावा कोई भी extra charges नहीं लिए जाते है.
  6. users किसी भी वक्त subscription को discontinue कर सकते है.
  7. smartphone की मदद से miracast की सुविधा मिलती है.

Cons –

  1. Voice serach command सिर्फ amazon prime content पर ही काम करता है.
  2. netflix, amazon prime जैसे apps का subscription अलग से खरीदना पड़ता है और pack मे दिया गया content limited है.
  3. Remote पर power और volume का button नहीं दिया है.

How to get tata sky binge

दोस्तो fire stick को order करने के लिए आप दो method use कर सकते है. एक तो आप customer care को सीधा call कर के order कर सकते है या आप website की मदद से order कर सकते है.

Tata Sky Customer Care Number Helpline –

Call Toll-Free Number – 1800 208 6633

Official Website – www.tatasky.com

यहाँ से Amazon Fire TV stick Order करे.

मेरी राय

फ़्रेंड्स tata sky binge order करना काफी आसान है. साथ मे जो कीमत आपसे ली जाएगी वो भी काफी कम है.

बात करे content की तो ये service अभी अभी launch हुई है. कुछ वक्त गुजर जाने पर आगे चल के काफी content हमे देखने मिलनेवाला है. बस stick चलाने के लिए internet connection unlimited होना चाहिए. बाकी टाटा स्काइ की ये योजना मुझे काफी पसंद आयी है.

उम्मीद करता हु की आपको आजकी ये पोस्ट काफी पसंद आयी है. तो अपने friends के साथ share जरूर करे. आप हमसे telegram की माध्यम से जुड़ सकते है. Thank you.. Visit Again..

Leave a Comment

error: Content is protected !!