Trai (Telecom Regularity Authority of India) के द्वारा लागु किए गए नए नियम के मुताबिक Star India ने channels की कीमते जारी की है और उसके साथ अलग – अलग भषाओ के लिए Value और Premium Pack के bouquet launch किए है. जारी किए Bouquet में Star Hindi Premium Pack ज्यादा popular हुआ है. आज हम Hindi Premium Pack में मिलनेवाले channels और उनकी Prices आपके साथ share करेंगे.
आप सभी को मालूम होगा StarTV के सभी channels बहुत popular है और यह company India में top 3 broadcasters की list में शामिल है. इस कंपनी ने Trai के नए rule के दायरे में अपने channels की prices जारी की है. इस broadcaster के सभी भषाओं को मिलाकर 36 SD और 28 HD कुल 64 channels, on air उपलब्ध है. इन सभी channels को 7 भाषाओँ में बाँट कर Value और Premium Pack bouquet बनाए है. Star Value pack और star Premium Pack की कीमते company ने भाषाओ के हिसाब से अलग अलग रखी है. पहले हमने Star Value Pack Hindi की पूरी जानकारी आपके साथ share की है वो आप जरूर पढ़े.
Contents List
Hindi premium SD & HD pack Prices
Hindi entertainment bouquet के SD Package में कुल 19 channels है. इसमें Entertainment, Movies, Knowledge और Live Sports channels दिए हुए है और इसकी MRP 79 रूपये (without 18% GST) रखी है. HD Package में पुरे 22 tv channels शामिल किए है. इस pack में star tv के सभी channels उपलब्ध है. Star Hindi premium HD की MRP 120 रूपये (without 18% GST) रखी है. SD pack की 18% GST मिलाकर कुल MRP 93.22 रुपये और HD pack की 18% GST मिलाकर कुल MRP 141.60 होती है.
Read More:
Zee value pack channel list – Zee Family Pack 45 Details
Hindi premium SD & HD pack Channels List
जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की hindi entertainment bouquet के SD plan में 19 channels शामिल किए है और HD Plan में कुल 22 channels शामिल किए है. HD pack में स्टार broadcasters के Entertainment, Movies, Knowledge और Live Sports के सभी channels शामिल है.
SD pack Channels List:
HD pack Channels List:
Read More:
Free to Air Channels in india 2019 list की पूरी जानकारी
Sony Happy India Pack Channel List – Sony Value Pack 31
- Social Links:
Star value pack to be added To customer id 89064702