Sony Rox HD Tata Sky Removed – इस वजह से बंद हुआ

Sony Rox HD Tata Sky Removed Tata Sky ने अपने platform से Sony Rox HD channel number 831 को Removed किया है. आखिर क्यों इस तरह से अचानक tata sky ने इस channel को हटाया है?. आज के इस Sony Rox HD Tata Sky Removed आर्टिकल में जानेंगे.

कुछ महीने पहले Sony और Tata sky के बीच में Contract Fee से लेकर काफी बहस चल रही थी. Sony vs tata sky बहस की वजह से contract cancel हुआ था और tata sky से sony के सारे channels को हटाया गया था. इस  तरह से channels को हटाए जाने से टाटा स्काई के ग्राहकों में काफी नाराजी थी. बाद में इस वजह से टाटा के बिक्री में काफी बुरा असर पड़ा था और exciting customers ने इस DTH operator को बदलना शुरू किया था. उपभोक्ताओं की नाराजी को दूर करने के लिए Tata Sky ने sony से फिर से contract किया.

31 December 2018 से फिरसे एक बाद tata sky से Sony rox hd को हटाया गया. ऐसे channel हटाए जाने से Sony rox hd देखने वाले उपभोक्ता नाराज हुए है. लेकिन इस बार tata sky से Sony rox hd हटाया जाने का कारण दूसरा है.

Sony rox hd tata sky channel number 831

इस sony channel की शुरुवात 23 महीने पहले 16 January 2017 को हुई थी और इसपर songs दिखाए जाते थे. ये channel tata sky, airtel dth, Videocon d2h, dish tv और हर एक cable operator के platform पर available हुआ था. बात करे tata sky की तो इस DTH पर channel number 831 पर ये channel available था.

Sony Rox HD Tata Sky Removed

31 December 2018 के बाद इस channel को tata sky से ही नहीं बल्कि हर एक DTH और cable operator से हटाया. ये channel permanently बंद हो चूका है यह हटाए जाने का असली कारण है. channel बंद होने का होने का कारण फिलहाल तो सामने नहीं आया है लेकिन Sony india ने उसे बंद  है.

Read More:

Star Value Pack 49 Channel List की पूरी जानकारी

Zee value pack channel list – Zee Family Pack 45 Details

Sony Happy India Pack Channel List 

Tata Sky 139 Pack Channel List, Validity & Activation

Leave a Comment

error: Content is protected !!