Sony Happy India Pack – India की टॉप 3 में रहनेवाली channel broadcaster कंपनी Sony ने cheaper value के happy India pack list बनाई है. कंपनी ने अलग भाषा, category के आधार पर कुल 28 packages 12 रुपयों से 93 रुपयों तक बनाए है.
Trai के नए framework के मुताबिक cable और DTH operators अब channels की कीमतें तय कर के उनपर packages impose नहीं कर सकते है. कीमतें अब broadcasters यानी channels के owner को ट्राई के framework मुताबिक बनानी होगी. उपभोक्ता खुद जो channels देखना पसंद है उसी के पैसे अब company को लेना होगा. इसी नियम का पालन करते हुए Sony ने channels की कीमते जारी की है उसी Sony value pack जिसे Sony Happy India Pack कहा जाता है इसके channel list & Price बारे में आपको आगे बताऊंगा.
Star Value Pack 49 Channel List की पूरी जानकारी
Sony Happy India Pack 39 Channel List With Price
Trai के नए Rule का पालन करते हुए owners ने channels की कीमते तय कर के list जारी की है. सभी कंपनियों के साथ Sony Entertainment ने अपनी Sony Happy India Pack की channel list जारी कर दी है. आज मैं आपके साथ उसी Sony Value Pack Channel List को share करने वाला हूँ.
Sony Entertainment Group ने उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल family pack 12 रुपयों से 93 रुपयों की कीमत में जारी किया है. इस new plan की लिस्ट में सभी popular channels जैसे की Marathi, Hindi, Bangla, तमिल, south, sports, premium, English, Footbool South जैसे packs पेश किए है. Sony Value Pack यह zee और star के पैक से काफी कम कीमत में मिल रहे है.
Sony के ये सभी plans Dish TV, Videocon D2H, Sun TV, Independent TV, GTPL, Den Network, Airtel DTH, Tata Sky, etc.. सभी के लिए लागु होगा.
How To Activate Happy Channel pack?
Sony value plan को activate करने के लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के official website पर login कर के manage या select package option में मनचाहे channels select करने होंगे.
उम्मीद है आपके साथ share की हुई Happy India Pack की जानकारी से आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा.
अभी ग्राहक सेवा केन्द्र फ़ोन लगाया तो पता लगा कि उनका कहना है इस पैक के बारे मे उन्हें कुछ भी पता नही है 18002583474
why sony six , sony ten 1, sony ten2, sony ten 3 are not available in this channel list?
Sir,
Please let me know about monthly rental charges for cable operator.
thanks,
Happy India pack 31 ruppe charge gst k sath he ya gst alg se he??
Gst alag dena hai.
Sir
Kya koi bhi pack hm khud online activet kr skte he ya cable opreter se krvana pdega.