NEW!Incredible offer for our exclusive subscribers! Read More
Entertainment

Signal App क्या है | सिग्नल ऍप किस देश है हिंदी में जानकारी

1 Mins read

क्या आपने सिग्नल ऐप के बारे में सुना है और आप जानना चाहते है की signal app क्या है (Signal App Kya Hai Kaise Use Kare) और इसे किसे इस्तेमाल करते है? (How to Use Signal App in Hindi) इसी के साथ हम आपको signal whatsapp से जुड़ी हर एक जानकारी बताऊँगा जैसे की signal app किस देश का है (Signal App Country), सिग्नल का मालिक कौन है (Signal App Owner) वग़ैरा.

आपको पता होगा कि whatsapp दुनिया का सबसे मशहूर ऑनलाइन मेसेजिंग ऐप्लिकेशन है और millions लोग उसे हर रोज़ इस्तेमाल भी करते है लेकिन कुछ दिनो से प्राइवसी पॉलिसी की वजह से whatsapp को लोग uninstall कर रहे है. 

Whatsapp ने अपनी नयी privacy policy में ads और सर्विस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से users का निजी डेटा facebook के साथ share करने की बात की है और उसके बाद लोगों को यह बात ग़लत लगी और whatsapp को users delete करने लगे. 

Whatsapp डिलीट करने के बाद लोगों का ध्यान अब अपना पर्सनल डेटा सिक्यर रखने के लिए ऐसे ऐप को तलाशने लगे जो निजी डेटा share ना करे और फ़्री भी हो, ऐसे में टेस्ला के मालिक इलोन मस्क ने बताया कि वे दोस्त और परिवार से बात करने के लिए signal messaging app का यूज़ करते है बस इसके बाद लोग सिगनल इस एप पर टूट पड़े और इसे डाउनलोड करने लगे. 

Signal Private Messenger App PC पर कैसे चलाये?

Signal App की जानकारी हिंदी में WIKI

बहुत से हमारे भारतीय भाई और बहन है जिनको ये नहीं पता को आख़िर ये signal app क्या है और इसे कैसे use और install करते है. इसी सवालों के जवाब देने के लिए हम सिग्नल ऐप्लिकेशन से जुड़ी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे.

आपको बता दे की अभीतक सिग्नल ऐप्प के कुल 5.5 लाख से भी ज्यादा downloads हुए है और january 2021 में फ्री application के लिस्ट में प्ले स्टोर पर ये एप्प नंबर 1 की पोझिशन पर है.

Signal App Features Details

  • एंड्राइड इंस्टालेशन – 5.5 + मिलियंस
  • स्टार रेटिंग्स – 4.5
  • ग्रुप मेंबर संख्या – 150
  • विज्ञापन – नहीं
  • कीमत – फ्री

सिग्नल एप्प्लिकशन से जुड़े सवाल:

  1. सिग्नल ऍप क्या है?
  2. सिग्नल ऍप किस देश है, इसका मालिक कौन है?
  3. सिग्नल ऍप कैसे डाउनलोड, इनस्टॉल और यूज़ करें

Signal app क्या है हिंदी में जानकारी – What is Signal App in Hindi

प्यारे दोस्तों आपको हम इस ऍप के बारे में बताते है, इसकी शुरुवात फेब्रुअरी 2018 को अमेरिका में Moxie Marlinspike और whatsapp के को फाउंडर Brian Acton ने Signal Foundation और Signal Messenger LLC के जरिए बनाया था. सिग्नल मेसेजिंग ऍप एक nonprofit ऑनलाइन मेसेजिंग एप्लीकेशन है जो इंटरनेट की माध्यम से चलाया जाता है. जिस तरह से टेलीग्राम, व्हाट्सप्प और hike इस ऍप्स से हम दोस्त, सहयोगियों और रिश्तेदारों से बातें करते है फोटोज, वीडियोस और डाक्यूमेंट्स भेजते है उसी तरह से सिग्नल ऐप्प की मदद से भी यह सब काम किये जा सकते है.

signal बाकि सभी मेसेजिंग ऍप्स से काफी अलग धलग और धासूं ऍप है. क्यों की सिग्नल मेसेजिंग ऍप बिलकुल फ्री है और ये एक Non profit App है जिसका उद्देश्य लोगों का आपसी मेसेजिंग सर्विस आसान, सिक्योर हो और मुफ्त में उपलब्ध हो. नॉन प्रॉफिट होने की वजह से ये अप्प किसी भी प्रकार की सर्विस नहीं बेचता है यह अप्प आपके निजी डाटा को किसी भी विज्ञापन कंपनी या किसी अन्य कंपनी को नहीं बेचता है लेकिन एप्लीकेशन के अंदर डोनेशन का ऑप्शन मौजूद है जिससे यूजर अपनी मर्जी से कंपनी को पैसे Donate कर सकते है.

यह भी पढ़िए:

किआ मोटर्स कहा की किस देश की कंपनी है इसका मालिक कौन है

सिग्नल ऍप किस देश है? – Ye Kaha Ki Company Hai

Signal Messaging Application एक अमेरिकन कंपनी Signal Messenger LLC का प्रोडक्ट है, यानी सिग्नल ऍप अमेरिका इस देश का एप्लीकेशन है.

Signal app मालिक कौन है? | सीईओ (CEO) कौन है?

जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया है की इस ऍप का निर्माण 29 July 2014 को मशहूर अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर मॉक्सी मार्लिनस्पाइक ने और व्हाट्सअप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने मिलकर बनाया है इसमें ब्रायन एक्टन 59 मिलियन डॉलर की फंडिंग दी थी और मॉक्सी मार्लिनस्पाइक ने इसे बनाया था. सिग्नल इस App के मालिक के बारे में बताये तो सिग्नल मेसेजिंग ऐप्प का मालिक Signal Foundation और Signal Messenger LLC है और इनके अंडर यह ऍप मैनेज किया जाता है. और जबसे यह अप्प बनाया गया है तबसे यानी 2014 सिग्नल के सीईओ (CEO) मॉक्सी मार्लिनस्पाइक (Moxie Marlinspike) है.

सिक्योरिटी और प्राइवेसी – कितना सिक्योर है यह ऐप?

ब्रायन ऐक्टन ने पहले ही सिग्नल ऐप के प्राइवसी और सिक्योरिटी की जम कर तारीफ़ की है. इतना ही नहीं बल्कि अमेरिका के ख़ुफ़िया जानकारी लीक करनेवाले जाने माने शख्स व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडन ने भी सिग्नल ऍप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बाकी ऍप्स से बेहतर और सिक्योर बताया है.

आखिर सवाल ये आता है की whatsapp या अन्य messaging app के बिच में सिग्नल एप्लीकेशन अधिक सुरक्षित क्यों है तो आप को बता दे की, whatsapp, telegram या अन्य किसी भी कंपनी का एप्लीकेशन सिर्फ video – audio calls और Messaging chats ही End to End encrypted होते है लेकिन मेटा डेटा यानि आपका bio और अन्य जानकारी एन्क्रिप्टेड नहीं होती है इसी के साथ ads को सही और आपके इंटरेस्ट के मुताबिक दिखने के लिए facebook के साथ whatsapp अपना देता शेयर करता है. लेकिन सिग्नल ऐसे नहीं करता है आपके मोबाइल नंबर के अलावा आपके फोन का किसी भी प्रकार का देता सिग्नल app अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करता है इतना ही नहीं बल्कि सिग्नल का चैट का बैकअप भी किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड नहीं करता है वही पर व्हाट्सप्प चैट बैकअप google drive पर सेव करता है.

Whatsapp vs signal 2021 | व्हाट्सप्प या सिग्नल कौन है बेहतर सेफ और अच्छा

जैसे की मैंने ऊपर आपको बता की इस तरह से व्हाटप्प आपका देता शेयर करता है और सिग्नल ऍप कसी भी प्रकार का डेटा या जानकारी शेयर नहीं करता है. सिग्नल का अकाउंट शुरू करने क्वे लिए सिर्फ मोबाइल नंबर का यूज़ करता है और बाकि का देता 1 यूजर से 2 यूजर तक सिमित रहता है बिच में उसे कोई नहीं देख सकता इसके आलावा आपका नाम, बायो में लिखी जानकारी वगैरा सब encrypted होते है और दूसरी तरफ whatsapp यूजर का 16 प्रकार की जानकारी का डेटा अपने सर्वर पर सेव करता है.

Signal Account कैसे बनाये?

Signal Messaging App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना काफी आसान है जिस तरह से आप whatsapp या अन्य app डाउनलोड करते है उसी तरह से सिग्नल भी इनस्टॉल किया जाता है.

Step: #1

सबसे पहले आपको आयफोन के आईओएस ऍप स्टोर या एंड्राइड के प्ले स्टोर से सिग्नल ऍप को डाउनलोड करना है. आपको हमारी सलाह है की application को official store से ही डाउनलोड करे किसी भी थर्ड पार्टी ऍप स्टोर से डाउनलोड न करे, यदि आप ऐसा करते है तो आपके फ़ोन को वायरस का खतरा हो सकता है जिससे आपका डाटा हैक किया जा सकता है. आप निचे बताए गए लिंक से signal को install कर सकते है.

Signal Private Messenger

Step: #2

जैसे ही आप ऍप को ओपन करेंगे तो आगे आपको टर्म्स & प्राइवेसी पॉलिसी को continue करना है आप प्राइवेसी पॉलिसी की पेज को जरूर पढ़े ताकि आपके मन में यदि किसी भी प्रकार का संदेह है तो ख़त्म हो जायेगा. उसके बाद कॉन्टेक्ट्स और मीडिया एक्सेस करने के लिए continue करके अगले पेज पर Allow करना है.

Signal App Kya Hai Kaise Use Kare

Step: #3

Enter Your Phone Number To Get Started — इस विंडो में आपको India country select करनी है उसके बाद आपका अकाउंट बनाने के लिए फ़ोन नंबर एंटर करना होगा उसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा उसे सिग्नल ऍप automatically पढ़ेगा और प्रोसेस को पूरा करेगा, यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको manually ओटीपी को एंटर करना है.

Step: #4 

अगली विंडो में आपका नाम दाल के नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद पिन यानि परसनल आयडेंटीफिकेशन नंबर एंटर करना है याद रखे की ये आपका सिग्नल app ओपन करने का password होगा., बस आपका signal app का अकाउंट ओपन हो जायेगा और इसके बाद आप अपने दोस्तों के साथ पुरे सिक्योरिटी के साथ गप-शप करने के लिए आझाद है.

Step: #5

अब आप चैट करने के लिए pen जैसे आइकॉन पर क्लिक करके अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट से दोस्त का अकाउंट सेलेक्ट करके बाते कर सकते है. whatsapp की तरह हि आप से आसानी से यूज़ कर सकते है. whatsapp की तरह ही सभी फीचर्स उपलब्ध है सिर्फ प्रोग्राम्स और फीचर्स की जगह इधर उधर हो सकती है. आप एप्लीकेशन में ऊपर 3 डॉट दिखेंगे उसके ऊपर क्लिक करके सेटिंग्स में जाकर बाकी के एडवांस सेटिंग्स को आप एडजस्ट कर सकते है. आप खुद की प्रोफाइल अब पूरी कर सकते है.

New Signal App Account कैसे बनाये? – A Quick Guide

  • सिग्नल ऍप को डाउनलोड करना है.
  • Terms & Privacy Policy Accept करनी है.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना है.
  • पूरा नाम डालना
  • बस अब आप दोस्तों से मुफ्त में बाते कर सकते है.

Jio Phone पर Signal app कैसे download करें?

यदि आप एक जिओ फ़ोन यूजर है और whatsapp की जगह signal app को इनस्टॉल करना चाहते है और जानना चाहते है की jio phone me signal app kaise chalaye, download kare ya install करे तो फिलहाल jio phone के लिए ये app मौजूद नहीं है लेकिन सिग्नल की बढ़ती लोकप्रियता को देख कर kai os पर ये app जल्द ही लांच हो सकता है.

Signal Account कैसे delete करें?

अगर आपको signal app पसंद नहीं आता है तो आप अपने बनाए हुए अकाउंट को आसानी से delete कर सकते है. अआप एप्लीकेशन को डायरेक्टली uninstall करेंगे तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा उसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो मैंने आपको आगे बताये हुए है.

Step: #1

सिग्नल मेसेज ऐप को डिलीट करना काफी आसान और सिंपल है, आपको सबसे पहले ऍप ओपन करना है और ऊपर राइट साइड में तीन डॉट्स है उसपर क्लिक करना है और अब आपको सबसे निचे सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है.

Step: #2 

settings पर क्लिक करने के बाद अब आपको सिग्नल की सभी सेटिंग्स और फीचर्स दिखाई पड़ेंगे उसमे से advance बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप एडवांस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने डिलीट अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.

Step: #3

आखरी स्टेप में आपको country india सेलेक्ट करनी है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है. कुछ ही सेकण्ड्स के अंदर आपका खता permenantly delete किया जायेगा और आपका मोबाइल नंबर सिग्नल अप्प के साथ रजिस्टर्ड नहीं रहेगा.

Signal App Account delete? – A Quick Guide

  • 3 डॉट्स पर क्लिक करे और सेटिंग्स में जाये.
  • अब एडवांस बटन पर क्लिक करके डिलीट अकाउंट ऑप्शन चुने.
  • country सेलेक्ट करे.
  • mobile number enter करे.
  • बस आपका खाता permanently delete हो जायेगा.
आज आपने क्या पढ़ा और सीखा?

आज के इस लेख में हमने आपको Signal App क्या है, सिग्नल App पर अकाउंट कैसे बनाए, सिग्नल ऍप किस देश है? इन सभी सवालों के सटीक जवाब दिए है. आजका ये आर्टिकल पढ़ के आपने सिग्नल ऍप के बारे में पढ़ा और सीखा है. जाते जाते आपको बता दूँ की सिग्नल एक बेहतरीन सिक्योर मेसेजिंग ऍप है जिसे आप whatsapp के बजाए यूज़ कर सकते है. वैसे तो भारत में सिग्नल यूज़ करने वाले लोगों की संख्या काफी काम है लेकिन आगे चल के आपको whatsapp से signal app पर शिफ्ट हुए users काफी मिलेंगे. उम्मीद करता हूँ की आपको आजकी ये पोस्ट पसंद आयी होगी. यदि आपकी कोई भी शिकायत है तो आप कमेंट कर के हमें पूछ सकते है.

Related posts
Entertainment

Disney Twisted Wonderland Voice Actors, Wonderland Voice Cast And Wonderland Voice Characters

2 Mins read
Disney Twisted Wonderland Voice Actors-Disney Twisted Wonderland is a Japanese language mobile game based on Disney villains from various franchises. It works…
Entertainment

Makarand Anaspure Biography, Age, Height, Weight, Wife and More

1 Mins read
Makarand Anaspure is Indian actor, director, and prouder. Makarand was born on 22 July 1969 in Beed, Maharashtra. He is known for…
Entertainment

Priticha Vanva Uri Petla Cast Colors Marathi, Actors Name, Lyrics, Timings, Wiki

1 Mins read
We are here with Priticha Vanva Uri Petla an upcoming Marathi television show. This new series is starting soon on the Colors Marathi…