NCF Charges Airtel DTH – Trai के नए नियम के मुताबिक अब Airtel dth ढेर सारे channels के packages नहीं थोप सकता है. ग्राहक अपने मर्जी के हिसाब से channels को pick करके उन्ही channels के पैसे अदा करेंगे, airtel dth ने बनाए हुए सारे packages Trai ने बंद किए है. लेकिन Trai New Rule 2019 के हिसाब से उपभोक्ताओं को ncf Charges airtel dth को अदा करना पड़ेंगे. ग्राहक इस बात से वाकिफ नहीं है की आखिर कितने ncf Charges airtel dth को अदा करने है. हम आज आपको NCF Charges Airtel DTH को कितने देने है? इसकी पूरी जानकारी देनेवाले है.
Contents List
TRAI New Rule 2019 For DTH
सभी DTH और Cable उपभोक्ताओं को अब तक पता चल ही गया होगा की TRAI याने की Telecom Regularity Authority of India इस संस्था ने नए नियम जारी किये है और इस नए नियमों के मुताबिक Cable और DTH oparators अपने customers के ऊपर package नहीं थोप सकते है. अब कस्टमर अपने मर्जी के हिसाब से TV channels को चुन कर के उन्ही का भुकतान करेंगे.
31 January 2019 के बाद DTH, IPTV और Cable oparators के लिए एक ही नियम लागु जाएगा. 31 January के बाद 130 रुपयों का base pack होगा इसके आलावा कोई भी package नहीं होगा. 130 रुपयों में Free to Air channels और कुछ अच्छे paid channels दिखाए जायेंगे. इसके आलावा Zee Tv, Star Plus और Colors TV जैसे premium channels के लिए अलग कीमत अदा करनी होगी.
NCF Charges क्या है?
Trai का नया नियम dth उपभोक्ताओं के हित में बनाया है. पहले dth operators उपभोक्ताओं पर मनमनी packeges थोप कर, अलग अलग A-la-carte की कीमत ज्यादा रख कर बड़ी मात्रा में मुनाफा कमा रहे थे. इसी लूट को लगाम लगा ने के लिए Trai ने नया नियम लागु किया जिससे उपभोक्ता अपने पसंदीदा channels कम कीमत में देखें.
आपको बता दे की Trai ने ग्राहकों को dth operators के द्वारा service देने के कुछ charges रखे है उसे ncf charges याने की Network capacity Fee charges कहते है. trai ने सभी operators के लिए 130 रुपए ncf charges रखे है. लेकिन क्या ncf Charges airtel dth की तरफ से 130 रुपए या उससे से ज्यादा लिए जायेंगे? चलिए जान लेते है.
NCF Charges Airtel DTH – नेटवर्क कैपेसिटी फी कितनी है?
सभी dth operators की तरह Airtel Digital Tv भी 130 रुपए network capacity fee charge करेगा. Trai के नियमानुसार सभी operators को 130 रुपए से ज्यादा ncf charge लेने की अनुमति नहीं है लेकिन यहां पर trai ने module बनाया है जिस वजह से 130 रुपयों से ज्यादा NCF Charges airtel dth की तरफ से लिए जा सकते है.
Tral के नियम के मुताबिक उपभोक्ताओं को 100 SD channels के लिए 130 रुपए + 18% gst देना होगा, इसके अलावा ग्राहक 100 से ज्यादा channels pick करता है तो अगले 20 channels के लिए 25 रुपए + 18% gst extra + channels का charge अलग से देना होगा. बारीकी से जाने तो मान लीजिए आपका 100 channels का quota पूरा हो गया आपको 100 से ऊपर और 5 channels add करने है. ऊपर के extra 5 channels की कीमत 2 – 2 रुपए है तो कुल 10 रुपए हो गये इसके साथ 100 channels के बाद हर 20 channels के लिए 25 रूपये extra NCF charge होगा. याने की 130 + 25 + 10 + 18% gst = 194 रूपये paid करने पड़ेंगे.इस तरह से NCF Charges Airtel DTH ,channels के numbers के हिसाब से charge करेगा.
Read More:
Star Value Pack 49 Channel List की पूरी जानकारी
Zee value pack channel list – Zee Family Pack 45 Details
Sony Happy India Pack Channel List
Airtel DTH New Plans 2019 List Trai के नियमानुसार