Entertainment

जियो फोन में टाटा स्काई का रिचार्ज कैसे करें? – 2020 का तरीका

जियो फोन में टाटा स्काई का रिचार्ज कैसे करें? या How to recharge Tata sky with Jio phone in Hindi इसका सही गाइड आपको इंटरनेट पर नहीं मिल रहा है तो आप यह पोस्ट जरूर पढ़े. मैं गारंटी देता हूँ की पढ़ने के बाद आपकी परेशानी सौ टका मिट जाएगी।

आपको बता दे की जियो फोन से टाटा स्काई का रिचार्ज कैसे करें इसका जवाब काफी सिंपल है. लेकिन उससे पहले कुछ बाकि चीजों के बारे में जान लेते है.

2016 में इंडिया का स्मार्टफोन जियो फोन मार्केट में आया था. उसके बाद फ़ोन की करोडो में बिक्री हुई. क्यों की कम कीमतों के प्लान्स और फोन का दाम भी 1500 रूपये था. आज के दिन 2020 में भी जियो फोन के ग्राहक तेजी से बढ़ रहे है.

सभी को लगता था की जिओ का यह स्मार्टफोन उपयोगकर्ता ऑप्शन फोन की नजरिये से देखेंगे लेकिन लोगोने ने जिओ फोन को सेकंडरी फोन बनाने के बजाए उसे प्रायमरी फोन बनाया है. क्यों की Jio Phone में whatsapp, Facebook, Youtube, Arogya Setu App जैसे application install होते है.

आपने देखा की Jio Phone में बड़े smartphone वाले सभी काम आसानी से होते है. लेकिन मैंने देखा है की इस फोन में लोगो को Tata Sky का recharge कैसे करे इसके बारे में पता नहीं है.

आज मैं आपको jio phone se Tata sky account ka recharge Kaise kare इसकी जानकारी देने जा रहा हूँ.

जियो फोन में टाटा स्काई का रिचार्ज कैसे करें? – How To recharge Tata sky With Jio Phone in Hindi

Jio Phone से Tata Sky का recharge करना काफी आसान है उसके लिए आपको निचे बताए गए कुछ आसान टिप्स फॉलो करने होंगे। आपको बताने में अच्छा लग रहा है की आप बड़े android smartphone जैसे आसानी से Kai os phone में टाटा स्काई में बैलेंस डलवा सकते है.

तो चलिए शुरू करते है.

दोस्तों रिचार्ज करते वक्त आपको इन चीजों की जरुरत होगी –

  • क्रेडिट या डेबिट कार्ड।
  • टाटा स्काई आयडी या रेजिस्टरड मोबाइल नंबर।
  • सेट टॉप बॉक्स ऑन रखना है।
Step 1

  • Jio Phone में इंटरनेट Browser ओपन कर के गूगल पर mytatasky.com सर्च कर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • उसके बाद नीचे स्क्रॉल करके टाटा स्काई आयडी या रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर कर के continue करना है.
  • अगली विंडो में अकाउंट का बैलेंस और स्वीच ऑफ डेट दिखाई देगी। इस पेज पर आपको नीचे स्क्रॉल करना है.
Step 2

  • अब आपको रिचार्ज की राशि डालनी है. आप 50 रुपयों से आगे रिचार्ज कर सकते है.
  • अमाउंट एंटर करने के बाद नीचे दिए गए रिचार्ज बटन पर ओके करना है.
  • अब इस विंडो में Tata sky Cashback offer की पेज आपको दिखेगी यहां किसी भी ऑफर को सेलेक्ट नहीं करना है, उसके बाद jio phone के कीपैड का 1 नंबर दबाकर आपको zoom out करना है.
  • Continue टैब पर ओके करना है. 
Step 3

  • अगली विंडो में कीपैड का 1 नंबर दबाकर रिचार्ज राशि कन्फर्म करके Proceed to Recharge टैब पर ओके करना है और नेक्स्ट विंडो में proceed पर ओके करना है.
Step 4

  • अब आपको आपके डेबिट कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV/CVC और कार्ड होल्डर का नाम एंटर करना है.
  • नीचे स्क्रॉल करके Save this card option को tikmark करना है ताकि आपको अगली बाद कार्ड डिटेल्स दोबारा न डालनी पड़े.
Step 5

  • उसके बाद पिले make payment टैब पर ओके करना है.
  • अब page bildesk पर redirect हो जाएगी, आपको बैंक की तरफ से ओटीपी प्राप्त होगा उसे डालना है और make Payment बटन पर ओके करना है.
  • उसके तुरंत बाद आपके बैंक से पैसे कट होंगे और टाटा स्काई का अकाउंट रिचार्ज हो जायेगा।

Jio Phone से tata sky recharge करने के बाद आपका dectivated अकाउंट शुरू हो जायेगा और आप एंटरटेनमेंट को continue रख पाएंगे। अगर रिचार्ज करते वक्त आपका सेट टॉप बॉक्स ऑफ था या रिचार्ज करते वक्त बिजली चली गयी थी और चैनल्स टीवी पर नहीं दिखाई दे रहे तो आपको tata sky refresh करना पड़ेगा। 

ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आप जियो फोन से टाटा स्काई का रिचार्ज बड़ी आसानी से कर सकते है. इसके आलावा आप बाकि डिश ऑपरेटर्स के अकाउंट को भी रिचार्ज कर सकते है.

उम्मीद है की jio phone se tata sky recharge kaise kare या जियो फोन में टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें इससे रिलेटेड आपको सही और सटीक जनरी मिली है और आप इससे संतुष्ट है. आजकी पोस्ट पसंद आयी हो तो जरूर शेयर करे. दोस्तों आपको इसी तरह से हेल्पफुल जानकारी पढ़ना पसंद है तो हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर सब्सक्राइब करे.