जिओ फोन दिवाली ऑफर 2020 की शुरुवात हो चुकी है. अब आप इस साल जिओ का फ़ोन काफी आकर्षक jio phone diwali offer 2020 में काम price में खरीद सकते है. हम आपको इसी जिओ फोन दिवाली ऑफर 2020 की सभी जानकारी देनेवाले है. तो पढ़ते रहिये।
Jio Phone Diwali Offer 2020 in Hindi – जिओ फोन दिवाली ऑफर 2020
पिछले साल की तरह इस साल भी जिओ फोन ऑफर 2020 में ग्राहक दिवाली के दरम्यान जिओ का सस्ता स्मार्टफोन बेहद कम दाम में खरीद सकते है. Jio Phone Diwali Offer 2020 में ग्राहक जिओ फोन को 699 रुपयों में खरीद सकते है. पिछली साल की तरह इस साल भी Jio mobile काफी low price में आकर्षक डेटा ऑफर के साथ मिलेगा।
आपको बता दे की यह फ़ोन बेहद ही खास है क्यों की भारत का ये सबसे ज्या बिकनेवाला और सबसे सस्ता फ़ोन है और खास बात ये है की इसमें youtube, whatsapp, facebook जैसे ऍप्स को install किया जा सकता है. इतना ही नहीं मोबाइल, टाटा स्काई का रिचार्ज जिओ फ़ोन आसानीसे से कर सकते है. UPI की माध्यम से पैसे भेजने के लिए भी इस मोबाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्या है jio phone diwali offer 2020
जिओ फ़ोन दिवाली ऑफर 2020 के तहत, ग्राहकों को जिओ फ़ोन 1 699 रुपयों में मिलेगा। वैसे तो इस मोबाइल की कीमत 1500 रूपये है लेकिन jio phone dipawali offer 2020 में सिर्फ 699 रुपयों में मिलेगा। यानी फोन की price 801 रुपयों से कम की गयी है. इसके साथ ग्राहकों डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा। 99 रुपयों के 6 महीने के रिचार्ज इस फोन ऑफर की माध्यम से कस्टमर को मिलेगा।
फोन को खरीदने के बाद आपको नया सिम 6 महीने के रिचार्ज के साथ खरीदना होगा। वैसे तो सिम मुफ्त मिलेगा लेकिन 99 के छे रिचार्ज आपको करने पड़ेंगे। 99 के रिचार्ज में 14 gb डेटा 28 दिन वैलिडिटी के साथ मिलता है लेकिन इस ऑफर की तहत 28 GB डाटा मिलेगा यानी 14 जीबी इंटरनेट ज्यादा मिलेगा।
Phone | Price | Diwali Offer Price |
Jio Phone 1 | ₹1500 | ₹699 |
Jio Phone 2 | ₹3999 | ₹2999 |
Jio Phone Specifications
- 4G Network
- 2.4-inch QVGA Display
- Battery & Charger
- SD Card Slot
- Alphanumeric Keypad
- 4-Way Navigation
- Headphone Jack
- Hover on icons to know your phone better.
- Torchlight
- FM Radio
- Ringtones
- Camera
- Microphone & Speaker
- Call History
- Phone Contact
- Pre-Installed Apps: Whatsapp, Facebook, Youtube.
आपको आजकी Jio Phone Diwali Offer 2020 in Hindi यह पोस्ट पसंद आयी हो तो जरूर शेयर करे. धन्यवाद।