NEW!Incredible offer for our exclusive subscribers! Read More
Channel Numbers

Jio customer Care Se Baat Karne Ka Number Kya Hai Janiye

1 Mins read

क्या आप अपने जिओ सिम की शिकायत दर्ज करने के लिए jio customer care se baat karne ka number क्या है ये जानना चाहते है तो टेंशन मत लिजिए हम आपको जिओ कस्टमर केयर के सभी अधिकारी नंबर्स बतानेवाले है (Jio Customer Care Number in Hindi).

जिओ ने जब से अपनी मोबाइल सेवा देना शुरू किया है तब से इंटरनेट के दाम सस्ते हुए है पहले लोग कॉल करना हो तो सामनेवाले को missed call करते थे और अगर इंटरनेट पर सिर्फ सर्फिंग करना हो तो १० बार सोचते थे क्यों की कॉलिंग और इंटरनेट के दाम इतने ज्यादा थे की लोगों को १ जीबी इंटरनेट चलने के लिए ६० से ८० रूपये देने पड़ते थे और कॉल के per seconds चार्जेज देने पड़ते थे ऊपर से रेट कटर के पैक अलग, लेकिन जिओ ने इन सभी को बंद करते हुए कॉलिंग मुफ्त बनाई और डेटा के रेट per जीबी ६ से ७ रुपयों तक किये।

इस कारणवश जिओ आज इंडिया की नंबर १ कंपनी है और इतने सारे users को प्रति दिन कुछ न कुछ प्रॉब्लम तो जरूर आ रही होगी। किसे सिम कार्ड में गड़बड़ी होगी तो किसी को और कुछ प्रॉब्लम आ रही होगी इसके अलावा किसी को सिम जिओ में पोर्ट करवानी होगी या किसी को पोर्ट आउट तो इन सभी का समाधान आपको कस्टरमर केयर पर ही मिलेगा।

Jio customer Care Se Baat Karne Ka Number Kya Hai

२०१६ में जिओ ने पुरे भारत में इंटरनेट को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया साथ में कॉलिंग को बिलकुल फ्री बनाया उसके बाद जिओ टेलीकॉम से काफी सारे लोग जुड़ गए है. इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार आज की डेट में 404.12 million subscribers जिओ कंपनी से जुड़े हुए है. अब इतनी ज्यादा मात्रा में यूजर्स की संख्या है तो इन में से काफी सारे यूजर्स को कुछ न कुछ समस्या को फेस करना पड़ता होगा, किसी को नेटवर्क का प्रॉब्लम होगा तो किसी को इंटरनेट चलाने के लिए परेशानी हो रही होगी, किसी को अपना डेटा का बैलेंस जानना होगा तो किसी यूजर को कॉल करने के लिए समस्या आ रही होगी ऐसे अनगिनत प्रोब्लेम्स के लिए आप के पास जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर होना जरुरी है. इसके आलावा जिओ के अन्य सर्विसेस को आप इस्तेमाल कर रहे हो जैसे की जिओ गीगा फायबर, जिओ गीगा टीवी, जिओ wifi jiofi और जिओ का मोबाइल तो इनके लिए भी जिओ का कस्टमर नंबर क्या है ये पता होना जरुरी है.

हम आपको जिओ के सभी सर्विसेस के सटीक और वर्किंग हेल्पलाइन नंबर्स बताएँगे ताकि आपको जियो की किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट के संबंधित समस्या का निवारण करने के लिए किसी और जगह पर हेल्पलाइन फ़ोन नंबर्स सर्च न करना पड़े.

जिओ कस्टमर्स के प्रोब्लेम्स

  1. जिओ सिम activation और deactivation.
  2. Hello tune or caller tune से जुडी समस्या.
  3. कॉल लगाने के लिए कठिनाइयां, कॉल ड्राप या आवाज न आना.
  4. इंटरनेट का स्पीड धीमा होना या इंटरनेट न चलना।
  5. डेटा बैलेंस चेक करना और पैक की वैधता का पता लगाना.
  6. DND शुरू या बंद करना.
  7. सिम खो जाना या सिम ख़राब होना.
  8. सिम पोर्ट करा और अन्य.

जिओ का कस्टमर नंबर, हेल्पलाइन नंबर्स सिम के लिए

आपके सिम की समस्या के बारे में आप ग्राहक समस्या निवारण अधिकारी से बात करना चाहते है तो आप निचे बताये हुए नंबर्स का उपयोग कर सकते है.

जिओ केयर सोमवार से रविवार 24×7 आपके लिए उपलब्ध है.

अन्य ऑपरेटर (चार्जेबल) 1860-893-3333
recharge plans, data balance, validity, recharge confirmation & offers के लिए 1991
पूछताछ के लिए 199
शिकायते दर्ज करने के लिए 198
अन्य ऑपरेटर (फ्री) 1800-889-9999
Tele-verification to activate both HD voice & data services 1977
Tele-verification to activate data services only 1800-890-1977
For support on International Roaming
(accessible only when roaming abroad)
+917018899999 (charges applicable)

JioPhone, LYF Mobile और JioFi के जिओ कस्टमर केयर नंबर

आप jio phone, jio wifi या lyf smartphones के बारे में शिकायत दर्ज करना चाहते है तो निचे बताये हुए नम्बर्स का आप यूज कर सकते है.

Device Care Helpline (JioPhone, LYF Mobile & JioFi)

यह लाइन्स सभी दिन सुबह 9 बजे बजे तक शुरू रहेंगी.

Helpline 1800-890-9999

JioFiber जिओ कस्टमर केयर नंबर

यदि आपके पास जिओ की ब्रॉडबैंड से है और उसके regarding किसी भी समस्या को दर्ज करने के लिए अगले फ़ोन नंबर का आप इस्तेमाल कर सकते है.

Care Helpline for JioFiber Customers

Helpline 1800-896-9999

Online shopping जिओ कस्टमर केयर नंबर

Online shopping

Helpline 1800-893-3399

jio customer care Email ID

आप ग्राहक केंद्र से चाट के द्वारा और contact us फॉर्म के जरिए भी संपर्क कर सकते है. इसके अलावा ऑफिसियल ईमेल आयडी के द्वारा भी आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है इसके लिए आप निम्न ईमेल आयडी का उपयोग कर सकते है.

जिओ टेलीकॉम, गीगा फाइबर और जिओ फ़ोन के लिए:  

Email: Care@jio.com

ऑनलाइन शॉपिंग से जुडी समस्या के लिए:

Email: shop@jio.com

jio customer care Whatsapp Chat Support

jio whatsapp chat support  के लिए आप यहाँ क्लिक कर के सपोर्ट चैनल से डायरेक्टली व्हाट्सप्प के द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है. इसके अलावा आप “Hi” to 7000770007 सेंड कर के भी व्हाट्सप्प के जरिए समाधान पा सकते है.
यदि आप JioFiber user है तो कस्टमर केयर से व्हाट्सप्प के जरिए संपर्क कर सकते है. इसके लिए यहाँ क्लिक कर के सपोर्ट चैनल से जुड़ सकते है इसके आलावा “Hi” to 7000570005 भेज के व्हाट्सप्प से चाट कर सकते है.

जिओ कस्टमर केयर ट्विटर हैंडल

आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के भी ग्राहक अधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है यदि आप ट्विटर का यूज करते है तो आपको जिओ के अधिकारी ट्विटर हैंडल पर जाकर समस्या बतानी होगी उसके रिलेटेड ट्वीट करना होगा।

जिओ कस्टमर केयर ट्विटर हैंडल: @JioCare

माय जिओ लाइव चाट के जरिए बात करे

माय जिओ में दिए गए लाइव चाट के ऑप्शन का यूज कर के भी आप अपने समस्या का समाधान पा सकते है उसके लिए आपको माय जिओ ऍप इनस्टॉल करना पड़ेगा.

  1. फर्स्ट आपको My Jio app store से डाउनलोड करना पड़ेगा.
  2. उसके बाद अपने जिओ नंबर से लॉगिन कीजिए.
  3. अब आपको लाइव चाट सेक्शन को क्लिक करके कस्टमर सपोर्ट अफसर से अपनी समस्या बतानी है.

Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe

Aarogya Setu App को Jio Phone पर Download कैसे करें

हमें उम्मीद है की आपको Jio customer Care Se Baat Karne Ka Number से जुडी हर एक जानकारी मिली है वो आपके लिए हेल्पफुल है और ऊपर बताये गए सभी नंबर इंडिया के सभी राज्यों के लिए उपलब्ध है. आप भारत की किसी भी राज्य से ऊपर बताये गए जिओ कस्टमर केयर नंबर को डायल कर के अपनी समस्या बता सकते है. यदि आपको फ़ोन नंबर के जरिए समस्या का समाधान नहीं मिलता है तो सोशल मीडिया के जरिए भी आप जिओ से संपर्क कर सकते है.

उम्मीद है की आपको जिओ कस्टमर केयर का नंबर क्या है यह पोस्ट पसंद आयी है.

Related posts
Channel Numbers

Zee Marathi Serials List 2022 - New Serials Date and Timings

2 Mins read
Zee Marathi new serial 2022, Zee Marathi serial list 2022: For your information, we are sharing here Zee Marathi Serials list 2022…
Channel Numbers

DD Sports Channel Number For Airtel DTH, Tata Sky, Dish tv & more

1 Mins read
DD Sports Channel DD Sports Channel is a Popular Indian state-owned sports TV channel. DD Sports Channel is a 24-hour cable and satellite…
Channel Numbers

DD National channel number For Airtel DTH, Tata Sky, Dish tv & more

1 Mins read
DD National Hindi Entertainment Channel  DD National is a Popular Hindi Entertainment Channel. DD National is a 24-hour cable and satellite television…