इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करे? या इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे सेव करे? ये दोनों भी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे वो भी कम से कम शब्दों में. यदि आपको Instagram Story Download karni hai तो चलिए शुरू करते है.
Contents List
Instagram Story Kaise Save Karen? How to download Instagram story in Hindi
इंस्टाग्राम ये आज के युग का एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जिसे हर एक इस्तेमाल करता है और अपने जिंदगी में घट रही अच्छी बातों को उसपर शेयर करता रहता है. कुछ साल पहले instagram app में उपयोगकर्ता सिर्फ फोटो अपलोड कर सकते थे बाद में उसमे video अपलोड करने का ऑप्शन आया और अब instagram story जैसा नया फीचर उपडेट हुआ और कम समय में सबसे ज्यादा उसे होनेवाला फीचर बन गया है.
मुझे पता है की आप जब भी आप इंस्टा ओपन कर के सबसे पहले Insta Story के टैब को ओपन करते होंगे क्यों की ये फीचर है ही ऐसे कमल का, है ना? यारों के अपडेट्स वहीं से आपको मिलते है. आपके मित्रों ने नया फोन लिया, या कोई गाड़ी ली, जन्म दिन की बधाई वगैरा वगैरा के अपडेट्स स्टोरी सेक्शन में मिल जाते है.
How to type in Hindi in Whatsapp | व्हाट्सएप मैसेज हिंदी में कैसे लिखें
इंस्टाग्राम स्टोरी की शुरवात कब हुई?
आपको बता दूँ की instagram story को फेसबुक ने january 2019 को पेश किया था. एंड्राइड और आईओएस दोनों के ऍप स्टोर में एक अपडेट पैच के साथ ये ऑप्शन इनेबल किया गया था. जबसे insta stories आया है तबसे ऍप उपयोग कर्ता की तेजी से बढ़ोतरी हुई और इंस्टाग्राम का यूज़र बेस काफी बढ़ गया है.
Instageam Story Download कैसे करें?
आपको किसी अकाउंट की स्टोरी पसंद आयी और उसे आपको सेव करना है तो आप उसे सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते क्यों की instagram story save karen ऐसा ऑप्शन अभीतक उपलब्ध नहीं हुआ है लेकिन 3rd पार्टी ऍप की मदद से आप इंस्टाग्राम स्टोरी सेव कर सकते है.
एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे सेव करे?
आप प्ले स्टोर की मदद से instagram story saver app को install कर सकते है. वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी ऍप्स और वेबसाइटस उपलब्ध है जिसकी माध्यम से आप स्टोरीज को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल फ़ोन में सेव कर सकते हो, आप ऍप स्टोर से कौनसी भी story saver app download कर सकते है लेकिन मैं आपको वही वेबसाइट और ऍप बताऊंगा जो मैंने खुद इस्तेमाल किया है.
Instagram Story Saver App
प्ले स्टोर पर जाकर आप instagram story saver सर्च करना है, जो भी आपको पसंद आये उस एक को डाउनलोड करे. उसके बाद आपको अगले स्टेप्स फॉलो करने है.
पहले तो आपको स्टोरी सेवर अप्प को ओपन करना है और उसे इंस्टाग्राम id से लॉगिन करना है. उसके बाद ऍप को ओपन कर के आपको जिस भी अकाउंट की स्टोरी सेव करनी है उसे ओपन करके सेव स्टोरी के ऑप्शन पर टच करना है.
स्टोरी सेवर ऍप की main page पर सभी की स्टोरीज दिखाई देगी और किसी भी अकाउंट की स्टोरी आपको पसंद आती है तो आप उसे तुरंत download कर सकते है. आपको पसंद आयी किसी भी फोटो, वीडियो और स्टोरी को आप तुरंत सेव कर सकते है.
iPhone में इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे सेव करे?
अगर आप iphone को यूज़ करते है तो आपको ios store से Story reposter app को डाउनलोड कर के इंस्टाग्राम स्टोरीज को सेव कर सकते है.
ऍप को इनस्टॉल करने के बाद आपको जिसकी वीडियो या फोटो डाउनलोड करनी है उस यूजर को सर्च करके उसकी पोस्ट की हुई स्टोरी, फोटोज और वीडियोस आप आपके अकॉउंटपर शेयर कर सकते है और सेव कर सकते है.
Story Reposter में फोटो, वीडियो और स्टोरी डाउनलोड करना बहोत आसान है, इसके लिए आपको जिसकी फोटो, वीडियो या स्टोरी डाउनलोड करनी है, उसका username सर्च बार में search करना है, और उनका अकाउंट सर्च में से सेलेक्ट करके ओपन करना है, जिसके बाद आप स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं. सारी वीडियोस instagram story without watermark की आपके डिवाइस में सेव हो जाएगी।
Laptop या computer में इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करे?
PC या Computer के जरिए यदि आप इंस्टा स्टोरी डाउनलोड करने के लिए एक वेबसाइट को विजिट करना होगा। आप गूगल पर आपको स्टोरी सेवर या डाउनलोड की काफी वेबसाइटस मिल जाएँगी लेकिन यहाँ मैं आपको मैं इस्तेमाल कर रहा हु उसके बारे में बताता हूँ. StorySaver.net पर जाना है और यूजर नाम या डायरेक्टली लिंक डालना है. आपके सामने उस आयडी की सभी फोटो, वीडियो और स्टोरी दिखाई देगी। उसमे से आप कौनसी भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
जियो फोन में टाटा स्काई का रिचार्ज कैसे करें? – 2020 का तरीका
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको मेरे द्वारा लिखी गयी instagram story download कैसे करें ये आर्टिकल पसंद आया है. यदि आपको ये पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है. इसी के साथ आपको कोई भी सवाल हो या आप कोई सुझाव देना चाहते है तो निचे कॉमेंट कर सकते है. इसके आलावा आप हमें टेलीग्राम पर फॉलो कर सकते है. धन्यवाद।