Contents List
How to Activate Sony ten 3 in tata sky
How to Activate Sony Ten 3 in Tata Sky – Welcome Back guys, आज मैं आपके साथ share करने वाला हूँ की आप टाटा स्काई पर सोनी टेन 3 कैसे activate करते है? इंग्लिश में बताए तो How to Activate Sony Ten 3 in Tata Sky?.
आप सभी Tata Sky Users को पता है, Sony vs Tata sky की जंग पिछले कुछ दिनों से काफी spotlight में है. इस जंग की वजह से users sony के सभी channels नहीं देख पा रहे थे. लेकिन customers की sony channels की मांग देखते हुए धीरे धीरे सभी channels इस platform पर वापस शुरू हो रहे है. ये हुई सभी बाकी channels की बात लेकिन आज मैं Tata Sky Sony ten 3 channel इसकी बात करने वाला हूँ. तो चलिए जान लेते है sony ten 3 channel number in tata sky और How to Activate Sony Ten 3 in Tata Sky?
Read Also:
-
Tata Sky 139 Pack Channel List, Validity & Activation
-
Tata Sky बंद? | सोनी के बाद फिरसे 26 चैनल बंद क्या टाटा स्काई बंद?
Sony Ten 3 Activation Process
Sony Ten 3 लिए tata sky users को channel number 476 पर जाना है. Channel window open होते ही एक banner दिखेगा उसे follow करना है. कैसे? वो आगे बताया है.
Step 1:
Tata Sky Remote पर Sony Ten 3 Channel Number #470 Press करें.
Step 2:
Registered Mobile Number से Dial कीजिए 9201692016, इस number पर missed call दीजिए.
Step 3:
अगले 30 seconds तक channel #476 पर ही wait कीजिए Sony Ten 3 channel शुरू हो जाएगा.
Conclusion –
Sony Ten 3 को tata sky पर activate करने लिए रोज 2 रुपए charge लगता है. याने की एक महीने का 60 रुपए और साल का 720 रुपए. एक बार channel शुरू करने के बाद 30 दिन का locking period होता है इस दौरान उपभोक्ता channel को deactivate नहीं कर सकते है.
Social Links: