NEW!Incredible offer for our exclusive subscribers! Read More
Entertainment

Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe

1 Mins read

Google Task mate से पैसे कैसे कमाए या पैसे कैसे कमाए जाते है, पैसे कमाने का तरीका क्या है तो google taskmate के बारे में जानकरी आपको इस पोस्ट में मिलनेवाली है. अगर आप गूगल टास्क मेट से ऑनलाइन पैसे कमाने का सोच रहे है तो पढ़ते रहिए।

दोस्तों 23 नवम्बर 2020 के दिन गूगल ने ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का गूगल टास्क मेट नामक एक ऍप लांच किया है. इस एप के जरिए अब भारत के लोक ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इस एप्लीकेशन के जरिए काफी पैसे कमाए जा सकते है. बहार के कंट्री में इस task mate के जरिए अपना रोज का खर्चा निकल जाये इतना पैसा लोग इस अप्प के जरिए earn कर रहे है.

Google Task Mate से पैसे घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल टास्क मेट इस एप के बारे जनना काफी जरुरी है. इस ऍप को google ने खुप develop किया है. पहले तो google task mate app यूरोप, अमेरिका, यूनाइटेड स्टेट्स आदि फॉरेन देशों में उपलब्ध था लेकिन अब ये भारत में लॉन्च हो चूका है अब भारतीय गूगल टास्क मेट के जरिए आसानीसे ऑनलाइन पैसे कमाएंगे।

सबसे अच्छी बात ये है की यह एप खुद गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए ये 100 परसेंट असली है और आप आँख मूँद कर भरोसा रख सकते है.

Google Task mate App kya hai?

ये जानने से पहले हम Google Task mate App kya hai इसकी पूरी जानकारी आपको बताते है.

गूगल टास्क मेट एक गूगल का ऐसा application है जिसे यूज़ करके उसमें गूगल द्वारा दिए गए टास्क पुरे करके पैसे earn किये जा सकते है. लेकिन यह app फिलहाल beta में उपलब्ध है और जल्द ही सभी सामान्य यूजर के लिए अपडेट किया जा सकता है. आपको बता दें की आप इस ऍप को सिर्फ referral code की मदद से ही चला सकते है लेकिन आज की डेट में invitation code सभी के लिए उपलब्ध नहीं है.

Google Task Mate App में दुनिया की सभी बिजनेस रजिस्टर मिलेंगे, उनके ऊपर यूजर को कुछ टास्क पुरे करने है. टास्क मेट यूजर को दो टाइप के टास्क पुरे करने है और वो यूजर अपने मर्जी से चुन सकते है. पहला टास्क का प्रकार होगा घर बैठे (Sitting Task) और दूसरा प्रकार होगा घर से बाहर (Field Task) जाकर, इस तरह से ऍप कि माध्यम से आपको मोबाइल पर कुछ छोटे छोटे टास्क दिए जायेंगे जैसे की किसी केक शॉप की फोटो अपलोड करे, इंग्लिश वर्ड्स को आपकी लोकल भाषा में ट्रांसलेट करे, आदि.

Sitting Tasks – 

इस Sitting Tasks प्रकार से Google Task Mate App ki Madad Se Ghar Baithe Paise Kamaye जा सकते है. डिवाइस में आपको घर बैठे बैठे टास्क कम्पलीट करने के लिए काफी आसान सर्वे दिए जायेंगे जैसे की आपको खुद की आवाज में बताया हुआ सेंटेंस रिकॉर्ड करना है, दिए हुए सेंटेंस को लोकल भाषा में ट्रांसलेट करना है, बताये हुए शॉप की डिटेल्स जाँच कर उसका पता, फोटो, फोन नंबर क्या वो सही है ये देखना है, सर्वे फॉर्म देइये जायेंगे वो पुरे करने है. ऐसे और भी आसान टास्क दिए जायेंगे।

Field Tasks – 

Field Tasks में यूजर को बहार जाकर फील्ड पर काम करना होगा। काम काफी आसान होगा और वो भी अपनी मर्जी से होगा। इस टास्क प्रकार में आपको शॉप की फोटो लेनी होगी, शॉप ा सही कांटेक्ट डिटेल्स अपडेट करना होगा, आपके near by में कोई बाग, गार्डन, शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर होंगे तो उसके रिलेटेड कुछ टास्क आपको पुरे करने होंगे।

Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए

सब इंटरनेट यूजर जानना चाहते है की आखिर Google task mate se paise kaise kamaye तो इसका जवाब मैं आपको काफी आसान भाषा में देने जा रहा हूँ.

दोस्तों आपको बता दूँ की गूगल मात से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है वो भी च्छे खासे पैसे पर आप लाखों कमाने की सोच रहे है तो आप वो ख्याल अभी छोड़ दे उसकी वजह आगे बताऊंगा लेकिन पॉकेट मनी जितना पैसा तो कमाया जा सकता है लेकिन उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है, अगर आप टास्क मेट पर रजिस्टर करते है तो आपको बताये गए सर्वे या टास्क को ईमानदारी से पूरा करना होगा और सही जानकारी  करनी होगी। sitting task और filed task  टाइप के tasks है. इसमें filed task में आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे क्यों की आपको खुद डेस्टिनेशन पर जाकर टास्क पूरा करना है.

इस अप्प में यूजर की लेवल decide की जाएगी। जैसे जैसे आप ज्यादा सही टास्क पुरे करेंगे आपकी accuracy सटीक होगी तो आपकी lavel बढ़ेगी और आपको ज्यादा टास्क और पैसे दोनों भी मिलेंगे।

Rupaye या Doller sach me kamaye ja sakte hai?

इसका जवाब है YES, आप गूगल मेट से us dollers में पैसे कमा (earn) सकते है और इंडियन रुपयों में कन्वर्ट कर के अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है. लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको अप्प में एक्टिव रहना जरुरी है. टास्क को जल्द से जल्द पूरा करने से आपकी इनकम ज्यादा होगी।

आपके मन में सवाल आया होगा की गूगल टास्क मेट से unlimited पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको ये नहीं कहता की आप लाखों करोडो कमा पाएंगे लेकिन इंटरनेट का रिचार्ज, आपका रोज का खर्चा, स्कूल का खर्चा इससे निकल सकता है आप इसे एक पार्ट टाइम जॉब की तरह समझ सकते है. लेकिन पैसे कमाने के लिए  पहले रजिस्टर करना काफी जरुरी है तो Google Task Mate me register kaise kare इसकी जानकारी लेते है.

Google Task mate app में Register कैसे करे? 

Step 1: गूगल प्ले स्टोर से गूगल टास्क मेट इनस्टॉल करे – प्ले स्टोर लिंक

Step 2: अब आपको ऍप को खोलना है और अपनी भाषा चुननी है.

Step 3: अगले विंडो में आपके दोस्त ने शेयर किया हुआ रेफरल कोड डालना है. रेफरल कोड के बिना आप रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सकते – Google Task Mate Referral Code

Step 4: अब आपको टास्क की भाषा सेलेक्ट करनी है. यंहा आपकी लोकल भाषा सेलेक्ट करें। अगली विंडो में टर्म्स एंड पॉलिसी अग्रीमेंट को एक्सेप्ट करे.

Step 5: अब आपके सामने dash board खुलेगा। यानी आपका गूगल टास्क मेट का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चूका है.

रेफेरल कोड या इन्विटेशन कोड

ध्यान में रखे की फिलहाल कोड सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही सिमित है. एक यूजर सिर्फ ३ लोगों को कोड शेयर कर सकता है. आपको क्वोरा पर कोड मिल भी जाता है तो वो पहलेसे ही यूज़ किया हुआ होगा. अगर आप कोड बार बार गलत डालते है तो आपका डिवाइस हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता है.

Google task mate referral code chahiye तो आपको फिलहाल तो थोड़ा सब्र रखना होगा क्यों की गूगल ने ये app beta version में लांच किया है और ये सिर्फ कुछ उसेर्स के लिए उपलब्ध है इस वजह से सभी यूजर को रेफेरल कोड नहीं मिल सकता और यदि किसी के पास रेफेरल कोड उपलब्ध है तो वो यूजर अपने तीन दोस्तों के साथ ही शेयर कर सकते है इसका बतलाब सिर्फ 3 लोग ही app को एक्टिवटे कर सकेंगे।

आनेवाले कुछ दिनों में ये एप्लीकेशन सभी के लिए शुरू हो जायेगा और उसके बाद आप referral code की मदद से शुरू कर पाएंगे। फिलहाल तो आपको कोड नहीं मिल सकता। यदि कोई रेफेरल कोड हमें मिलता है तो हम जरूर आपके साथ शेयर करेंगे। यहाँ शेयर करने से पहले हम टेलीग्राम चैनल पर कोड शेयर करनेवाले है.

Google News in Hindi: पढ़ने के लिए गूगल न्यूज़ हिंदी में कैसे करें जानिए

Telegram Channel Link

Google Task mate से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

इ वॉलेट से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बैक खाता लिंक करना आवश्यक है. एक बार आपने पुरे किये हुए टास्क का वेरिफिकेशन हो गया और पैसे cash out के लिए तैयार हो गये तो आपको Cash out बटन पर क्लिक करना है उसके बाद गूगल आपको डायरेक्टली आपके बैंक अकाउंट में पैसे सेंड करेगा।

याद रखे की आप 10 डॉलर या उससे ऊपर की राशि को ट्रांसफर कर सकते ही. 10 doller के अंदर वाली राशि आप कॅश आउट नहीं कर सकते।

Step 1: ऍप को ओपन करके कॅश आउट सेक्शन में जाये।

Step 2: ऊपर तीन डॉट दखेंगे उसे क्लीक करे और अपने बैंक डीटेल्स डाले।

Step 3: Back आकर Approved जितनी भी राशि दिखा रही है उसे आप बैंक में ट्रांसफर करने के लिए cash out बटन पर क्लिक करे.

उम्मीद है की आपको Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाए ये पोस्ट अच्छी लगी है और आप इससे संतुष्ट है. फिलहाल अवेलेबल जानकारी के आधारपर ये पोस्ट लिखी गयी है. जैसे जैसे हमारे पास अधिक इन्फॉर्मेशन इस ऍप से रिलेटेड आती है तो हम उसे अपडेट करेंगे।

Related posts
Entertainment

Disney Twisted Wonderland Voice Actors, Wonderland Voice Cast And Wonderland Voice Characters

2 Mins read
Disney Twisted Wonderland Voice Actors-Disney Twisted Wonderland is a Japanese language mobile game based on Disney villains from various franchises. It works…
Entertainment

Makarand Anaspure Biography, Age, Height, Weight, Wife and More

1 Mins read
Makarand Anaspure is Indian actor, director, and prouder. Makarand was born on 22 July 1969 in Beed, Maharashtra. He is known for…
Entertainment

Priticha Vanva Uri Petla Cast Colors Marathi, Actors Name, Lyrics, Timings, Wiki

1 Mins read
We are here with Priticha Vanva Uri Petla an upcoming Marathi television show. This new series is starting soon on the Colors Marathi…
Power your team with InHype

Add some text to explain benefits of subscripton on your services.