आजकल ताजा खबरे पढ़ना काफी आसान हुआ है. एक क्लिक पर आपको सभी समाचार इंटरनेट पर गूगल की माध्यम से स्मार्टफोन पर मिल जाते है. वैसे तो ज्यादातर आपको न्यूज इंग्लिश में पढ़ने मिलती है लेकिन क्या आप हिंदी भाषा में सभी समाचार पढ़ना पसंद करते है? तो आपको पता होगा की Google News सभी ताजा खबरे पढ़ने का सबसे बेस्ट जरिया है और गूगल न्यूज़ हिंदी में आप आसानी से पढ़ सकते है. प्यारे दोस्तों गूगल न्यूज़ इन हिंदी लैंग्वेज सेटिंग के बारे में आप जानना चाहते है तो इस ” Google News in Hindi ” आर्टिकल को पढ़े ताकि आपको सम्पूर्ण सही जानकारी मिले।
आपको बता दें की भारत में ज्यादा तर लोग भावनाओ का आदान प्रदान करने हेतु हिंदी भाषा का प्रयोग करते है. इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार 450 मिलियन से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते है. आपको पता होगा की इंटरनेट की कीमते कम होने के बाद उसकी खपत काफी बढ़ी है और इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवाले लोगों की तादाद बढ़ी और इसीसे नेट के जरिये इन्फॉर्मेशन पढ़ने वाले लोग भी बढ़े है.
ज्यादा लोग हिंदी भाषिक होने के कारन गूगल ने भी अपने न्यूज़ ऍप में बदलाव करते हुए गूगल न्यूज़ हिंदी का अनुसरण किया है. फ्रेश Google News पढ़ने के लिए App में Hindi language की settings करना काफी जरूरी है. चलिए आपको बताते Google News in Hindi का सही जवाब।
Google news in hindi setting – गूगल न्यूज़ हिंदी में कैसे करें सेटिंग
गूगल न्यूज़ इन हिंदी लैंग्वेज का सही उत्तर है की आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने है, उसके बाद आप गूगल सर्च में हिंदी न्यूज़ सहजतासे पढ़ और सुन पाएंगे। Android और iOS iPhone पर आप इस सेटिंग का यूज कर सकते है.
Step 1: सबसे पहले Android या iOS App Store के जरिए Google News App फोन में डाउनलोड करे. यदि डाउनलोड किया हुआ है तो अपडेट करे.
Step 2: अब अप्प को ओपन करे और राइट साइड पर सबसे ऊपर आपके फोटो का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करे. अब तीसरे नंबर पर आपको settings का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे.
Step 3: General सेक्शन में पहले ही नंबर पर Languages and regions of interest का टैब दिखाई देगा उसपर क्लिक करे. आपके सामने Your Languages & Regions का सेक्शन दिखेगा वह गूगल न्यूज़ की इंग्लिश भाषा डिफ़ॉल्ट होगी, उसके तुरंत निचे + Add a language and region का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे. अब आपको हिंदी भाषा सर्च करनी है, हिंदी भाषा पर क्लिक करे.
Step 4: इसके बाद अब आपको हिंदी भाषा के सामने तीन डॉट्स दिखेंगे उसपर क्लिक करके Make Primary ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आप बड़ी सहजतासे हिंदी में समाचार पढ़ सकते है – Now you can read google news in hindi easily.
Hindi News Google Assistant के जरिए सर्च कैसे search करें?
Assistant की मदद से गूगल सर्च पर हिंदी न्यूज़ पढ़ना आसान है. इसके लिए आपको ओके गूगल की कमांड अपने फ़ोन को देनी होगी। ओके गूगल के बाद मैं आपको कुछ voice commands बताऊंगा जिससे आपको न्यूज़ सर्च करने में आसानी होगी।
Android Phone में ok google कहिए उसके बाद आपको Voice Command कहनी है. अगर आप किसी सम्बंधित राज्य, जिले की न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो आपको उस राज्य या जिले का नाम लेना है जैसे की google news in hindi Bihar, Mumbai, Haryana, Punjab, mp, Bhopal, Maharashtra, Madhya pradesh, uttar pradesh, Lucknow, Pune अदि. इसके आलावा आप अलग अलग भाषा को भी लिख सकते है जसी की इंग्लिश, मराठी, हिंदी आदि.
न्यूज़ सर्च करने के लिए Google Assistant Voice Commands
- गूगल न्यूज़ हिंदी में दीजिए.
- गूगल न्यूज़ हिंदी में दे.
- गूगल न्यूज़ हिंदी में चाहिए.
- गूगल न्यूज़ हिंदी में बताओ.
- हेलो गूगल हिंदी न्यूज़.
- ओके गूगल हिंदी न्यूज़
- गूगल न्यूज़ इन हिंदी लैंग्वेज
- गूगल न्यूज़ हिंदी में करो
ये सरे कमांड्स का यूज करके आप गूगल सर्च पर हिंदी न्यूज़ का मजा उठा सकते है.
क्या आप इस Google News in Hindi पोस्ट को पढ़ने के बाद संतुष्ट है? यदि हाँ तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इसे शेयर करना न भूले। आपको कोई सुझाव देना है या किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना है तो कमेंट जरूर करे आपको तुरंत जवाब हमारी टीम के द्वारा दिया जायेगा।