NEW!Incredible offer for our exclusive subscribers! Read More
Entertainment

ऑनलाइन डिश टीवी रिचार्ज पर पैसे कैसे बचाए – पूरा गाइड 2019

1 Mins read

क्या आप ऑनलाइन डिश टीवी रिचार्ज करना चाहते है? और साथ में कुछ कैशबैक पा कर पैसे बचाना चाहते है?. तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है. हम आपको ऑफर्स के जरिए डिश टीवी रिचार्ज ऑनलाइन करने पर पैसे कैसे बचाए इसका पूरा गाइड करनेवाले है.

भारत की टॉप डीटीएच कंपनी Dish tv हमेशा अपने ग्राहकों के लिए Recharge Offers जारी करती रहती है. जबसे ट्राई ने नया नियम लागु किया है तब से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सभी डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स पर एक तरह का दबाव बना है. सभी डीटीएच ऑपरेटर्स की एक जैसी चैनल्स की कीमते होने की वजह से अच्छी सर्विस और रिचार्ज ऑफर्स की दम पर ही ग्राहकों को अपने साथ जुड़े रख सकते है.

आप पहले से ही डिश टीवी का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको मालूम होगा की, कंपनी पहले से ही रिचार्ज पैकेज पर काफी बेहतरीन ऑफर्स देती रहती है. पहले रिटेलर के पास से रिचार्ज करने पर तुरंत काफी अच्छा कैशबैक अकाउंट में मिलता था. परन्तु आज ऑनलाइन रिचार्ज का जमाना है. लोग मोबाइल उठाते है और पेटीएम, फ़ोन पे जैसे ऐप्स पर रिचार्ज करते है.

आजकल रिचार्ज करना काफी आसान बात बन चुकी है. बहुत सारे ऐप्स होने के कारण आपको किस जगह पर सबसे बेस्ट ऑफर या कैशबैक मिल रहा है ये जानना जरा मुश्किल होता है. इसी लिए आपको हम डिश टीवी रिचार्ज ऑफर्स 2019 के बारे में बताएंगे, साथ में ये भी बताएँगे की आप कैसे बेस्ट ऑफर्स सर्च कर सकते है.

बेस्ट डिश टीवी रिचार्ज ऑफर्स और कैशबैक कैसे सर्च करें?

आप कई तरीकों से online Dish tv recharge offers को खोज सकते है. इसके लिए आपको कुछ रिसर्च करना पड़ता है. आइए जानते है dish tv recharge offer kaise check kare.

माय डिश टीवी ऐप

डिश टीवी रिचार्ज, dish tv recharge

तुरंत कैशबैक ऑफर पाने के लिए आपको My dish tv download करना है. उसके बाद VC ID या रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है. उसके बाद निचे ब्लैक लाइन में दूसरा ऑप्शन recharge का मिलेगा उसपर टच करे आप तुरंत ऑफर सेक्शन में चले जायेंगे अब आपको recharge offers की लिस्ट में आपको सूटेबल ऑफर सेलेक्ट करनी है. उसी विंडो में निचे के साइड में अमाउंट ऐड कर के प्रोसीड टू पे टच करना है. अगली विंडो में पेमेंट मेथड सेलेक्ट करके पेमेंट करना है. स्किम के मुताबिक आपको ऑफर मिल जाएगी.

डिशटीवी ऑफिसियल वेबसाइट

डिश टीवी रिचार्ज, dish tv recharge

ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर ने पर तुरंत रीचार्ज सेक्शन (Instant Recharge) में जाए. RMN या व्यूविंग कार्ड को दर्ज करे और आगे बढे. अगली स्लाइड में आपको ऑफर्स दिखेंगी उनमें से एक ऑफर चुने, अमाउंट डाले और पेमेंट मेथड सेलेक्ट करे. पेमेंट सक्सेस होने के बाद आपको कैशबैक मिल जायेगा.

टॉप अवेलेबल डिश टीवी रिचार्ज ऑफर्स 2019

दिए हुए ऑफर्स के साथ एक service visit free मिलती है.

  • 3 महीने कीमत के लिए डिश टीवी रिचार्ज करने पर 7 दिन ज्यादा मिलते है.
  • 6 महीने कीमत के लिए डिश टीवी रिचार्ज करने पर 15 दिन ज्यादा मिलते है.
  • 11 महीनों के लिए डिश टीवी रिचार्ज करने पर 30 दिन ज्यादा मिलते है.

रिचार्ज ऐप्स कैशबैक ऑफर्स

पेटीएम डिस्काउंट

डिश टीवी रिचार्ज, dish tv recharge

paytm में DTH Recharge ऑप्शन को चुने उसके बाद वीसी कार्ड नंबर को दर्ज करे और आगे बढे. अगली स्लाइड में राशि डाले, निचे दिए हुए फ़ास्ट फॉरवर्ड ऑफ्शन को टिक मत करे और प्रोसीड टू पे पर टच करे. स्पेशल डील्स फॉर यू सेक्शन में कैशबैक ऑफर्स में चले जाए. आपकी सूटेबल offer सेलेक्ट करे और पेमेंट को पूरा करे. कुछ मिनटों में ऑफर के मुताबिक कैशबैक जमा हो जाएगा.

फ़ोन पे डिस्काउंट

dish tv recharge

फ़ोन पे पर कॅश बैक ऑफर्स ढूंढना थोड़ा टाइम कन्सुमिंग है लेकिन आप काफी यहां बहुत अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है. डिस्काउंट पाने के लिए एप को ओपन कर के View all offers के टैब को टच करे. online merchants offers को view all करे उसमें से डिशटीवी के लिए डिस्काउंट खोजे. इसके आलावा आप dth recharge करते वक्त ऊपर discount का बैनर दिखेगा उसपर क्लिक कर के कैशबैक हासिल सकते.

अमेज़न पे डिस्काउंट

dish tv recharge

ऐमज़ॉन के ऐप में amazon pay सेक्शन में जाकर ऑफर्स पर टच करें. dish tv के लिए डिस्काउंट सर्च करे उसे कलेक्ट करे. पेमेंट पूरा करे उसके बाद अकॉउंट में डिस्काउंट की राशि जमा हो जाएगी.

पैसे बचने के लिए और टिप्स

ऊपर दिए हुए टिप्स के साथ साथ आप और भी डिस्काउंट पाने चाहते है तो आपको सिंपली आखरी रिचार्ज डेट से पहले रिचार्ज नहीं करना है. कंपनी आपको बेस्ट डिस्काउंट का sms भेजती है. इसकी वजह से आप 50% तक पैसे वापस हासिल कर सकते है.

आशा रखता हूँ की आपको ऑनलाइन डिश टीवी रिचार्ज पर पैसे कैसे बचाए इसका पूरा गाइड पसंद आया है. अगर आपको इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो जरूर बताए. Youtube | Facebook से जुड़े ताकि आपको हमारे अपडेट तुरंत मिले.

Related posts
Entertainment

Disney Twisted Wonderland Voice Actors, Wonderland Voice Cast And Wonderland Voice Characters

2 Mins read
Disney Twisted Wonderland Voice Actors-Disney Twisted Wonderland is a Japanese language mobile game based on Disney villains from various franchises. It works…
Entertainment

Makarand Anaspure Biography, Age, Height, Weight, Wife and More

1 Mins read
Makarand Anaspure is Indian actor, director, and prouder. Makarand was born on 22 July 1969 in Beed, Maharashtra. He is known for…
Entertainment

Priticha Vanva Uri Petla Cast Colors Marathi, Actors Name, Lyrics, Timings, Wiki

1 Mins read
We are here with Priticha Vanva Uri Petla an upcoming Marathi television show. This new series is starting soon on the Colors Marathi…
Power your team with InHype

Add some text to explain benefits of subscripton on your services.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *