NEW!Incredible offer for our exclusive subscribers! Read More
How To Guide

Signal App कैसे डिलीट करें हिंदी में जानकारी

1 Mins read

How to delete signal app account permanently in Hindi: क्या आप Signal App कैसे डिलीट करें? ये जानना चाहते है? तो इस आर्टिकल को पढ़िए इसमें हम आपको काम समय में कैसे सिग्नल मेसेंजर ऐप को बंद किया जाता है इसका पूरा गाइड बताऊंगा। सभी स्टेप्स बताऊंगा जिससे आप signal app id permanently delete कर सकते है.

whatsapp की पालिसी लागू होने के बाद काफी लोगों ने सिग्नल अप्प क्या है किस देश का है सर्च किया और उसे इनस्टॉल किया और अब उन्हें signal messenger app ज्यादा पसंद नहीं आया और वो अब फिरसे whatsapp या telegram पर शिफ्ट होना चाहते है और सिग्नल app को हमेशा के लिए डिलीट और अकाउंट आयडी को बंद करना चाहते है लेकिन इंटरनेट पर हिंदी में इसके ऊपर जानकारी नहीं है. आपको अब डरने की जरुरत नहीं है क्यों की हम आपके लिए सबसे पहले How to delete signal account permanently in Hindi यह आर्टिकल लिखा है.

सिग्नल ऐप बंद करने का तरीका बताने से पहले आपको बता दूँ की यदि आप मोबाइल पर signal मेसेंजर का उपयोग करते है और Signal Private Messenger App PC पर कैसे चलाये?  जानना चाहते है तो डीटीएच हेल्पर पर आर्टिकल पहलेसे ही मौजूद है लिंक के द्वारा आप उसे पढ़ सकते है.

How to delete signal app account permanently in Hindi

सिग्नल ID बंद करने से पहले आपको कुछ जरुरी चीजों का ध्यान रखना है जैसे की आपको सिग्नल ऍप का बैकअप लेना है और उसे अपने pc पर सेव करना है और आपको सिग्नल का अकाउंट temporary close करना है यानि आप सिग्नल को कुछ दिनों के लिए बंद कर के फिरसे ओपन करना चाहते है तो आपको ID डिलीट नहीं करनी है आपको सिर्फ app delete करना है.

सबसे पहले जानते है की सिग्नल ऍप को कुछ समय के लिए डिलीट कैसे करे?

सिग्नल ऐप बंद करने का तरीका (Temporary)

  • सबसे पहले आपको सिग्नल ऍप का बैकअप लेना है उसके बाद आपको app drawer में जाना है.
  • अब आपको signal app पर 3 seconds के लिए tap करना है.
  • आप App info पर tap करना है उसके बाद आप सिग्नल के app info में जायेंगे।
  • इसके बाद नीचे uninstall का ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको tap करना है और OK बटन पर tap करना है.

इस तरह से आप signal app की ID delete किये बिना उसे बंद कर सकते है. भविष्य में आपका जब भी सिग्नल ओपन करने का मन करे गए तो उसे app store से डाउनलोड कर के backup restore कर के उसे कर सकते है. लेकिन आप मेसेंजर को हमेशा के लिए हटाना चाहते है आपका पूरा अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो अगली   “Signal App कैसे डिलीट करें”  के पुरे स्टेप्स फॉलो करें।

Signal App कैसे डिलीट करें (Permanently)

  1. सबसे पहले आपको चैट बैकअप लेना है ताकि आपको भविष्य में उसकी जरुरत पड़ी तो वो रिस्टोर करके आपको मिल जाये।
  2. अब आपको ऍप में ऊपर राईट साइड में 3 dots दिखाई देंगे उसपर क्लीक करना है और settings पर क्लिक करना है.

  3. अगली window में नीचे स्क्रॉल करके Advanced ऑप्शन में जाना है.
  4. अब आपको आपका फ़ोन नंबर और सबसे निचे red कलर में Delete account का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है.
  5. सबसे पहले  Select your country ऑप्शन में India country select करें  और उसके बाद रजिस्टर्ड फ़ोन नंकरे.बर दर्ज करे और Delete account बटन पर क्लिक करे., एक नयी छोटी window ओपन होगी उसमे आपको फिरसे Delete Account पर क्लिक करना है..
  6. कुछ सेकण्ड्स में आपका Signal app ID Permanently delete हो जायेगा। अब आपको सिग्नल ऍप को uninstall कर देना है.

तो आपने देखा की कितनी आसानी से आप Signal App कैसे डिलीट कर सकते है. यदि आपको इस आर्टिकल के बारे में कोई भी शंका हो तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते है.