आपको DD Sport का Channel Number जानना है?. तो हम आपके लिए लाए है एक ऐसा article जिसमें Airtel DTH, Dish TV, Tata Sky, Videocon D2H इन सभी dth companies के set-top box पर उपलब्ध डी डी स्पोर्ट्स Channel Number आपको बताएँगे ताकि, यह channel आपको आसानी से मिल जाए और channel आप बिना किसी दिक्क्त का देख पाए.
डी डी स्पोर्ट्स इस channel की शुरुवात 18 march 1998 को हुई थी. पहले इस channel पर दिन के सिर्फ 6 घंटे खेलों का प्रसारण होता था उसके बाद उपभोक्ताओं की मांग देख कर 1999 में 12 घंटे कर दिया था. 2000 में तो डी डी स्पोर्ट्स channel पर 24 घंटे खेलों का प्रसारण होने लगा था. तब से लेकर आज तक यह channel 24 घंटे खेलों का प्रसारण करता है.
आज के दिनों में बहुत से private sports channels उपलब्ध है लेकिन काफी लोग डी डी स्पोर्ट्स पर ही खेलों का प्रसारण देखना पसंद करते है. आज के सभी cable और dth operators पर डी डी स्पोर्ट्स यह channel उपलब्ध है. अलग अलग platform पर अलग अलग numbes पर डी डी स्पोर्ट्स उपलब्ध है.
Contents List
Airtel Digital TV
आप airtel dth के उपभोक्ता है तो relax हो जाइए हम आपको बता देते है की Airtel dth पर DD sports का channel number क्या है?. दोस्तों इस dth operator के set-top box पर DD sports channel no 232 SDTV और 224 HDTV पर उपलब्ध है.
Dish TV
Dish tv के आप उपभोक्ता है DD sports dish tv channel no को जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की dish tv channel number 639 पर उपलब्ध है. यह चैनल FTA (Free To Air) चैनल्स में शामिल है इस वजह से यह बिलकुल मुफ्त में डी डी स्पोर्ट्स उपलब्ध है
Videocon D2H
आप Videocon D2H के उपभोक्ता है और Videocon d2h dd sports channel no जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की, Videocon d2h dd sports channel number 435 पर उपलब्ध है. यह चैनल Free To Air channel है इस वजह से डी डी स्पोर्ट्स देखने के लिए कोई भी charge नहीं देना पड़ता है.
Tata Sky
tata sky के उपभोक्ताओं के लिए channel number 453 पर उपलब्ध है. यह चैनल platform पर बिलकुल मुफ्त है इसके लिए कोई भी extra charge tata sky से नहीं लिया जाता है. डी डी स्पोर्ट्सchannel number 453 पर SD में उपलब्ध है.
- Social Links:
Youtube Channel
Facebook Page
- Read More: