aarogya setu app in jio phone download – क्या आप aarogya Setu App jio phone पर download करना चाहते है? आपको जानना है की आरोग्य सेतु एप जिओ फोन में कैसे लोड होगा, कब आएगा, हो सकता है या नहीं, आरोग्य सेतु एप जिओ फोन में डाउनलोड करने का तरीका क्या है?. तो चलिए आज आपको सभी सवालों के जवाब बता देता हूँ.
फिलहाल गूगल पर jio phone में aarogya setu app download कैसे करे यह सवाल बार बार सर्च किया जाता है. आपने भी जरूर किया होगा लेकिन correct जवाब नहीं मिला होगा।
जिओ फ़ोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होगा या नहीं ये बताने से पहले मैं आपको यह बतात हूँ की आरोग्य सेतु एप क्या है और इसे किस मकसद से बनाया गया है?
Contents List
आरोग्य सेतु ऐप क्या है
आपको मालूम है की चीन देश से आये हुए वायरस की वजह से पुरे जग में महामारी फैली है. इस महामारी से बचने के लिए सभी देश अलग अलग तकनीक का use कर रहे है. भारत भी इसमें पीछे नहीं है. महामारी को काबू करने के लिए और लोगो के स्वास्थ पर नजर रखने के उद्देश्य से भारत सरकार ने aarogya setu app बनाया है.
aarogya setu app की मदद से स्मार्टफोन users को स्वास्थ संबधी कुछ सवाल पूछे जाते है जिससे सरकार को पता चलता है की आपको कोरोना के लक्षण है या नहीं। साथ में bluetooth, GPS और internet की मदद से आपको बताया जाता हो की आपके आसपास कोरोना वायरस के सक्रमित मरीज है या नहीं। आपका area Green, Red या Orange Zone, कौनसे zone मैं है.
आप आरोग्य सेतु ऍप की मदद से खुद को और अपने परिवार को कोरोना बीमारी से बचा सकते है.
Aarogya Setu App Download For Jio Phone in Hindi
Aarogya setu app Jio phone मे कैसे चलाये इसका जवाब मैं आपको एक लाइन में बताऊ तो आप Jio phone में Aarogya setu App को download या install कर सकते है.
कुछ दिनों पहले जिओ ने अपने jio phone पर aarogya setu app का support दिया है और Jio App Store पर आरोग्य सेतू ऐप उपलब्ध कराया है.
जिओ फ़ोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए आपको आगे पुरे स्टेप्स बातएंगे आपको सिर्फ उन्हें फॉलो करना है.
jio phone me aarogya setu app download kaise kare
अब मैं आपको जिओ फ़ोन में आरोग्य सेतु ऍप कैसे चलते है (How to Download Aarogya Setu App in Jio Phone in hindi) इसकी जानकारी देने जा रहा हु.
आपको नीचे बताये सभी steps follow करने है. Aargya Setu app jio पर download करना काफी आसान है. जिस तरह से आप normal कोई भी application download और install करते है उसी तरह से aarogya setu app jio phone पर install करना है.
Aarogya setu app download for jio phone (Step by Steps)
Step 1: सबसे पहले आपको jio phone को update करना है.
Step 2: अब Jio App Store open करना है. और स्वास्थ यानि Health Section पर जाना है.
Step 3: Health category में जाने के बाद AarogyaSetu App पर क्लिक करना है.
Step 4: अगली window में OK button दबाकर app Install करना है.
Step 5: कुछ seconds में aarogya setu app jio phone पर download हो जायेगा।
App को install करने के बाद उसे कैसे चलाये इसकी जानकारी अब मैं आपको देता हूँ. ताकि आप आरोग्य सेतु ऍप का सही से लाभ उठा पाए. आप covid 19 वायरस से अपना बचाव कर सके.
Aarogya setu app jio phone पर कैसे चलाये
Step 1: आरोग्य सेतु एप्लिकेशन open करें और left key दबाकर अपनी भाषा चुने और ok button दबाये।
Step 2: अगली step में Register पर Right Key दबाकर select करे और Terms & Conditions को Agree करे.
Step 3: अब आपको आरोग्य सेतु ऍप को जिओ phone का data access करने के लिए अनुमति देना है.
Step 4: Jio के नंबर को enter करके Next करना है और भेजा हुआ OTP डालना है.
Step 5: अगली window में आपकी निजी जनकरीवाला form भरना है. जैसे की- आपका पूरा नाम, आपकी आयु इत्यादि। और submit करना है.
Step 6: अब आपके Jio phone में aarogya setu app activate हो जायेगा। आपको इसके बाद कोरोना वायरस के संबंधी सभी जानकारी भेजी जाएगी।
आरोग्य सेतु ऍप पर खुद की टेस्ट कैसे करे
जिओ फ़ोन पर आरोग्य सेतु ऍप चालू करने के बाद आपको खुद की free में covid -19 की टेस्ट jio फ़ोन पर करनी है तो, App को open करना है उसके बाद Right Key दबाकर Test Again को open करना है.
Test Steps:-
- Gender select करना है.
- आपकी age डालनी है.
- आपको खासी, जुखाम, सास लेने में तकलीफ, शरीर का तापमान चढ़ा हुआ है या नहीं यह बताना है.
- आपको किसी भी प्रकार की पुरनी बीमारी है या नहीं यह बताना है.
- अगले option में आपने पिछले 14 दिनों में विदेश यात्रा की है या नहीं इसकी जानकारी देनी है.
इसके बाद आपका result सामने आ जायेगा और आपको पता चलेगा की आप वायरस का संक्रमण है या नहीं।
Ummid hai ki aapko ye post pasand aayi hogi aur “Jio phone me Aargya setu aap kaise download karen in hindi” ye word fir se search karne ki jarurat nahi padegi. Dhanyawaad.